crpf kashmir

कश्मीर बुलेटिन: 61वें दिन भी कश्मीर में लॉक डाउन जारी, जुमा के मौके पर आज और कड़ी हुई पाबंदी


नई दिल्ली। आज अभी थोड़ी देर पहले वाशिंगटन पोस्ट को श्रीनगर से रिपोर्ट करने वाले पत्रकार शम्स इरफान से बात हुई। उन्होंने बताया कि आज जुमा है लिहाजा प्रशासन ने शाम चार बजे तक लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है। उनका घर पोंपोर में है जो श्रीनगर से तकरीबन 15 किमी दूर है। वह रोजाना सुबह 11 बजे वहां से श्रीनगर आते हैं। लेकिन आज वह श्रीनगर इसलिए नहीं आ पाएंगे क्योंकि रास्ते में सुरक्षा बल के जवान ढेर सारी पूछताछ और दिक्कतें खड़ी करते हैं। अगर एक पत्रकार के लिए अपने घर से निकलना मुश्किल हो रहा है जो कि वहीं का रहने वाला है तो आम लोगों के लिए कितना मुश्किल होगा इसको समझना किसी के लिए कठिन नहीं है।

कश्मीर में लॉकडाउन का आज 61वां दिन है। अगर सरकार और उसका पालतू मीडिया कह रहा है कि सब कुछ सामान्य हो गया है। और सड़कों पर गाड़ियां और आम लोग चलने लगे हैं तो इरफान की यह रिपोर्ट किस तस्वीर को पेश करती है उसके बारे में उन्हें जरूर सोचना चाहिए।
इरफान ने बताया कि इस पाबंदी के पीछे प्रशासन का मकसद लोगों के समूह को एक जगह एकत्रित होने से रोकना है। उसको आशंका है कि अगर लोग एकत्रित होंगे तो फिर विरोध-प्रदर्शन शुरू हो जाएगा और वह किस स्तर का होगा उसका उन्हें भी कोई अंदाजा नहीं है।

चूंकि लोगों को अपने इलाकों से निकलने पर पाबंदी लगा दी गयी है लिहाजा किसी मस्जिद में भी कोई बड़ी जुटान नहीं हो पाएगी। लोग आस-पास की छोटी मस्जिदों या फिर अपने घरों में जुमा की नमाज पढ़ेंगे।

नोट: कश्मीर की यात्रा से लौटने के बाद वहां की आंखों देखी तस्वीर को मैंने छह रिपोर्टों के जरिये पेश करने की कोशिश की है। इस बीच कश्मीर के कुछ पत्रकारों से जीवंत संपर्क होने के बाद मैंने सोचा कि आप को वहां की नियमित खबरें दी जाएं। लिहाजा जनचौक पर इसे कश्मीर बुलेटिन के नाम से दिया जाएगा जिसे फेसबुक समेत दूसरे प्लेटफार्मों पर पढ़ा जा सकता है। साथ ही आप कश्मीर के बारे में और क्या जानना चाहते हैं उसको बताएं जिससे उन सारी चीजों की जानकारी हासिल कर यहां दिया जा सके।

More From Author

sawarkar gandhi front

गांधी स्मृति श्रृंखला(भाग-3):कपूर आयोग ने ठहराया था सावरकर को गांधी की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता

gautam navlakha

गौतम नवलखा मामले में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस समेत पांच जजों ने खुद को सुनवाई से अलग किया

Leave a Reply