तन्मय के तीर

तन्मय त्यागी ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की खबर ली है। अमेरिका के निचले सदन ने ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग पारित कर दिया है। अब उस पर सीनेट की मुहर लगनी है। वैसे तो ट्रम्प अपने कार्यकाल में दो बार महाभियोग का सामना करने वाले राष्ट्रपति का खिताब हासिल ही कर लिए हैं। और अगर यह सीनेट से भी पारित हो जाता है तो महाभियोग के जरिये हटाये जाने वाले पहले राष्ट्रपति बन जाएंगे। सीनेट की बैठक 19 जनवरी से है। और 20 जनवरी को नये चुने गए राष्ट्रपति जो बाइडेन अपना कार्यभार संभालेंगे।

More From Author

चीफ जस्टिस की टिप्पणी पर महिलाओं में रोष, खत लिखकर जताया सख्त एतराज

जब दिल्ली में किसान और पुलिस होंगे आमने-सामने

Leave a Reply