नई दिल्ली। उन्नाव गैंग रेप पीड़िता के साथ हुए हादसे के बाद पूरे देश में रोष का माहौल है। आज उसको अभिव्यक्ति देने के लिए दिल्ली के इंडिया गेट पर सैकड़ों की तादाद में लोग जुटे। इस मौके पर स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि आज हम कोई राजनीति करने नहीं आए हैं सिर्फ देश की करोड़ करोड़ जनता की उन भावनाओं को प्रदर्शित करने आए हैं जो पीड़िता से कहना चाहती है कि वह अकेली नहीं है।
उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी वालों की भी आत्मा बची हुई है तो वे भी इस प्रदर्शन में शरीक हो सकते हैं।
This post was last modified on July 29, 2019 9:33 pm