ट्रंप के साथ किताब लिखने वाले निवेशक कियोसाकी ने कहा- यह 1929 की महामंदी से भी बड़ा क्रैश होगा

Estimated read time 0 min read

नई दिल्ली। अमेरिका के स्टॉक एक्सचेंज में जारी मौजूदा खलबली इतिहास का सबसे बड़ा क्रैश होगा। और यह 1929 की महामंदी को भी सरपास कर जाएगा। यह बात किसी और ने नहीं बल्कि एक अमेरिकी निवेशक रॉबर्ट कियोसाकी ने कही है जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मिलकर दो किताबें लिख चुके हैं।

‘रिच डैड पूअर डैड’ किताब के आथर रॉबर्ट कियोसाकी ने इसके पहले 27 जनवरी को ही इस बात की चेतानी दे दी थी कि फरवरी, 25 स्टॉक इतिहास के बड़े क्रैश का गवाह बनेगा।

उन्होंने कहा कि यह क्रैश ढेर सारी कारों, घरों और सबसे ज्यादा अहम स्टॉक और बांडों की बिक्री की गति को तेज कर देगा।

कियोसाकी ने 27 किताबें लिखी हैं जिसमें ट्रम्प के साथ मिलकर लिखी गयीं दो किताबें भी शामिल हैं।

अपने हालिया एक्स पोस्ट में कियोसाकी ने कहा कि हर बुलबुला अब फूट रहा है और इसके लिए उन्होंने जर्मनी, जापान और अमेरिका की आर्थिक नीतियों को जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा कि हर बुलबुला फूट रहा है। मैं इस बात को लेकर घबराया हुआ हूं कि यह इतिहास का सबसे बड़ा क्रैश हो सकता है। जर्मनी, जापान और अमेरिका ने इसको यहां तक लाने के लिए इंजन का काम किया है। दुर्भाग्य से आपके अयोग्य नेताओं ने हमें एक जाल में फंसा दिया है…..भीषण क्रैश।

ट्रम्प के टैरिफ युद्ध ने आर्थिक अनिश्चितता को बढ़ा दी है। ब्लूमबर्ग ने रिपोर्ट किया है कि पांच बिलेनेयर जिन्होंने ट्रंप के उद्घाटन समारोह में शिरकत की थी एक साथ मिलकर 210 बिलियन डॉलर दौलत लूज कर चुके हैं।

कियोसाकी ने अपनी किताब ‘रिच डैड पूअर डैड’, जहां वह पहले ही इस तरह से मार्केट के गिरने की भविष्यवाणी कर चुके हैं, का हवाला देते हुए कहा कि यह क्रैश 1929 के क्रैश से भी बड़ा होने जा रहा है…..एक ऐसा क्रैश जिसने महामंदी को जन्म दिया था।

उन्होंने लोगों से पैनिक नहीं होने के लिए कहा। परेशान और घबराना सामान्य है….कृपया पैनिक मत होइये। अपना धैर्य बनाए रखिए, लंबी सांस लीजिए और अपनी आंखें खुली रखने के साथ ही मुंह को बंद रखिए।

मालिकान मानते हैं कि हालांकि बहुत ज्यादा लोग सफर करेंगे लेकिन परिस्थिति ऐसी भी पैदा हो सकती है जिसमें निवेश किया जा सकता है।

हालांकि लाखों लोग इसकी चपेट में आएंगे…..आप को इनमें से एक नहीं होना है। 2008 में मैंने इंतजार किया…..पहले पैनिक और धूल को जम जाने दीजिए और उसके बाद असली संपत्तियों की खरीद के बारे में सोचिए……बहुत ज्यादा डिस्काउंट पर।

कियोसाकी ने कहा कि सामान्य रूप से कहा जाए तो जिस क्रैश से दुनिया गुजर रही है……शायद यह आपके लिए जीवन में एक सुनहरा मौका साबित हो। शांत रहें और धैर्य बनाए रखें इस बात से कोई मतलब नहीं कि कितने भीषण झटके लगने जा रहे हैं।

निवेशक ने कहा कि वह लगातार रियल इस्टेट, गोल्ड, सिल्वर और बिटकोइन में निवेश करते रहेंगे।

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author