नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक और पत्र लिखा है। 14 जुलाई को लिखे गए इस पत्र में उन्होंने एक बार फिर कोरोना मामले में सूबे की सरकार द्वारा बरती जा रही लापरवाहियों को निशाना बनाया है। इसके साथ ही उन्होंने कई जरूरी सुझाव भी दिए हैं।
उन्होंने कहा कि “साफ प्रतीत होता है कि आपकी सरकार ने ‘नो टेस्ट- नो कोरोना’ को मंत्र मानकर LOW TESTING की पोलिसी अपना रखी है। अब एकदम से कोरोना मामलों के विस्फोट की स्थिति है। जब तक पारदर्शी तरीके से टेस्ट नहीं बढ़ाए जाएंगे तब तक लड़ाई अधूरी रहेगी व स्थिति और भी भयावह हो सकती है”।

प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी में क्वारंटाइन सेंटर और अस्पतालों की स्थिति बड़ी दयनीय है। कई जगहों पर तो लोग कोरोना से नहीं बल्कि सरकार की व्यवस्था से डर रहे हैं। और उसी का नतीजा है कि लोग सामने नहीं आ रहे हैं। यह सरकार की सबसे बड़ी विफलता है।
उन्होंने कहा कि कोरोना का डर दिखाकर तंत्र में भ्रष्टाचार भी पनप रहा है। अगर इस पर लगाम नहीं लगायी गई तो कोरोना की लड़ाई नई विपदा में तब्दील हो जाएगी।
कांग्रेस महासचिव ने मुख्यमंत्री को एक बार फिर उनके दावों की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि आपने डेढ़ लाख बेड की व्यवस्था का दावा किया था। लेकिन सच्चाई यह है कि केवल 20 हजार संक्रमितों के सामने आने से ही बेड की व्यवस्था चरमरा गयी है।
इसके साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि अगर अस्पतालों के सामने भीड़ है तो उसे दूसरे सूबों खासकर दिल्ली और मुंबई से सीखना चाहिए जहां अस्थाई अस्पतालों की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि योगी जी को यह नहीं भूलना चाहिए कि चिकित्सीय सुविधा हर नागरिक का मौलिक अधिकार है।
उन्होंने योगी को सुझाव देते हुए कहा कि उन्हें इस काम में डीआरडीओ और पैरा मिलिटरी का सहयोग लेना चाहिए जो तत्काल सरकार को अस्थाई अस्पताल बनवाने में मदद कर सकते हैं।

इसके साथ ही दिल्ली की सुविधाओं के लिए यूपी से सटे जिलों को इस्तेमाल करने का भी उन्होंने सुझाव दिया है।
प्रियंका गांधी ने होम आइसोलेशन के लिए जरूरी उपायों को दुरुस्त करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही मामले को बनाने की जगह और बिगाड़ सकती है।
उन्होंने एक बार फिर सीएम योगी को आगाह करते हुए कहा है कि हालात बेहद बुरे होते जा रहे हैं और उसमें सिर्फ प्रचार और न्यूज चैनलों को मैनेज करने से काम नहीं चलेगा। लिहाजा सरकार को कोरोना पर काबू पाने के लिए उसके अनुरूप जरूरी कदम उठाने के लिए तत्काल पहल करनी होगी। और लोगों को भगवान भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि इस युद्ध में कांग्रेस पार्टी यूपी की जनता के साथ खड़ी है। और योगी की सरकार को पूरी सहायता देने के लिए तैयार है।
+ There are no comments
Add yours