नई दिल्ली। उन्नाव
गैंग रेप पीड़िता के साथ हुए हादसे के बाद पूरे देश में रोष का माहौल है। आज उसको
अभिव्यक्ति देने के लिए दिल्ली के इंडिया गेट पर सैकड़ों की तादाद में लोग जुटे।
इस मौके पर स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि आज हम कोई राजनीति करने
नहीं आए हैं सिर्फ देश की करोड़ करोड़ जनता की उन भावनाओं को प्रदर्शित करने आए
हैं जो पीड़िता से कहना चाहती है कि वह अकेली नहीं है।
उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी वालों की भी आत्मा बची हुई है तो वे भी इस प्रदर्शन में शरीक हो सकते हैं।
उन्नाव रेपकांड आपको याद होगा ही। पिता की हत्या कर ही चुके हैं अब कल लड़की के परिवार सहित एक्सीडेंट हुआ जिसमें वो दो गवाह (चाचा-चाची) की हत्या की कोशिश की गई। इस घटना की जांच की मांग मे @samajwadiparty के युवा नेत्री @poojashukla04 के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया pic.twitter.com/u2w56sPyOy
— Brajesh Yadav🇮🇳(मोदी का परिवार) (@BrajeshYadavUP) July 29, 2019
+ There are no comments
Add yours