राहुल गांधी।

राहुल गांधी ने पूछा-सत्य और असत्य की लड़ाई में आप किसके साथ खड़े हैं- अन्नदाता किसान या PM के पूंजीपति मित्र?

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान आंदोलन के प्रति बरते जा रहे सरकार के उपेक्षात्मक रवैये की कड़ी निंदा की है। एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि देशभक्ति, देश की शक्ति की रक्षा होती है, देश की शक्ति किसान हैं। सवाल उठता है कि आज किसान सड़कों पर क्यों है? हजारों किलोमीटर दूर से चलकर क्यों आ रहा है, ट्रैफिक क्यों रोक रहा है? नरेन्द्र मोदी जी कहते हैं कि ये तीन कानून किसान के हित में है। अगर ये कानून किसान के हित में हैं, तो ये किसान इतना गुस्सा क्यों हैं, किसान खुश क्यों नहीं हैं?

कारपोरेट के साथ पीएम मोदी के रिश्तों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ये कानून नरेन्द्र मोदी जी के दो-तीन मित्रों के लिए है। ये कानून किसान से चोरी करने के कानून हैं और इसलिए हम सबको मिलकर हिंदुस्तान की शक्ति के साथ खड़ा होना पड़ेगा, किसान के साथ खड़ा होना पड़ेगा। जहां भी ये किसान भाई हैं, वहाँ जनता को, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निकल कर इनकी मदद करनी चाहिए, इनको भोजन देना चाहिए और इनके साथ खड़ा होना चाहिए।

उधर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट किया है कि “नाम किसान कानून लेकिन सारा फायदा अरबपति मित्रों का। किसान कानून बिना किसानों से बात किए कैसे बन सकते हैं? उनमें किसानों के हितों की अनदेखी कैसे की जा सकती है? सरकार को किसानों की बात सुननी होगी। आइए मिलकर किसानों के समर्थन में आवाज उठाएं”।

More From Author

जेट को मिल गया नया मालिक, सरकारी कंपनियों को बचाने में नहीं है सरकार की रुचि

जयंतीः शहादत के बाद भी अंग्रेज सरकार थर्राती थी गेंदालाल से

Leave a Reply