Sunday, April 28, 2024

रेप केस में BJP विधायक रामदुलार गोंड को 25 साल की सजा, AIPF ने मनाया धिक्कार दिवस

म्योरपुर, सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के दुद्धी से भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को एमपी/एमएलए कोर्ट ने नाबालिग बच्ची से बलात्कार के आरोप में 25 साल की सजा और 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। कोर्ट के इस फैसले का ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने स्वागत किया है और इसे न्याय की जीत बताया है।

इस मुद्दे को लेकर ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के बैनर तले रासपहरी, रनटोला, खैराही, नवाटोला, घघरा, चवना, सुपांचुंआ, काचन, बधाडू समेत विभिन्न गांवों में धिक्कार दिवस कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस दौरान एआईपीएफ नेताओं ने कहा कि पाॅस्को के तहत बेहद गंभीर मामले में अभियुक्त को विधानसभा के लिए टिकट देना भाजपा-आरएसएस के नारी सम्मान और नारी स्वाभिमान से लेकर नारी वंदन की वकालत करने के पाखंड को उजागर करता है।

नेताओं ने कहा कि यह जानते हुए भी कि नाबालिग से रेप के मामले में अभियुक्त जेल जाने के बाद जमानत पर है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है, रामदुलार गोंड को टिकट दिया गया। सजा के बाद दुद्धी में उपचुनाव होने की जो स्थिति बनी है, उसके लिए भी सीधे तौर पर भाजपा-आरएसएस जिम्मेदार हैं और इस कृत्य के लिए दुद्धी की जनता भाजपा-आरएसएस को सजा जरूर देगी।

एआईपीएफ नेताओं ने कहा कि महिला सम्मान को लेकर बीजेपी-आरएसएस का यही असली चरित्र है। महिला अपराध के गंभीर प्रकरण में गुजरात में आरोपियों की सजा माफ करना और कश्मीर में ऐसे अभियुक्तों के पक्ष में जुलूस निकालना इसके कुछ उदाहरण हैं। नेताओं ने लोगों से अपील की, कि वो भाजपा-आरएसएस की घृणित राजनीति से सावधान रहें और आसन्न उपचुनाव में उसे शिकस्त दें।

विभिन्न गांवों में हुए कार्यक्रमों में एआईपीएफ के जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका, मजदूर किसान मंच के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गोंड, युवा मंच के जिलाध्यक्ष रूबी गोंड, आइपीएफ जिला प्रवक्ता मंगरू प्रसाद श्याम, तहसील संयोजक शिव प्रसाद गोंड, आइपीएफ जिला सचिव इंद्रदेव खरवार, संयुक्त युवा मोर्चा की सविता गोंड, ठेका मजदूर यूनियन के कोषाध्यक्ष अंतलाल खरवार, मनोहर गोंड, रामफल गोंड, रामविचार गोंड, महावीर गोंड, अतवारिया देवी, कमला प्रसाद, ज्ञानचंद गोंड, गुलशन कुमार, बिरझन गोंड, नंदलाल बैगा, राम कुमार और राम फल गोंड शामिल रहे।

(जनचौक की रिपोर्ट।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

AICCTU ने ऐप कर्मियों की मांगों को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान, श्रमायुक्त को दिया ज्ञापन।

दिल्ली के लाखों ऐप कर्मचारी विषम परिस्थितियों और मनमानी छटनी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कम प्रति ऑर्डर रेट, अपर्याप्त इंसेंटिव्स, और लंबे कार्य समय के खिलाफ दिल्ली भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया। ऐप कर्मचारी एकता यूनियन ने बेहतर शर्तों और सुरक्षा की मांग करते हुए श्रमायुक्त कार्यालय में ज्ञापन दिया।

ग्राउंड रिपोर्ट: पुंछ में केसर उत्पादन की संभावनाएं बढ़ीं

जम्मू के पुंछ जिले में किसान एजाज़ अहमद पांच वर्षों से केसर की सफल खेती कर रहे हैं, जिसे जम्मू विश्वविद्यालय ने समर्थन दिया है। सरकार से फसल सुरक्षा की मांग करते हुए, अहमद पुंछ को प्रमुख केसर उत्पादन केंद्र बनाना चाहते हैं, जबकि महिला किसानों ने भी केसर उत्पादन में रुचि दिखाई है।

Related Articles

AICCTU ने ऐप कर्मियों की मांगों को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान, श्रमायुक्त को दिया ज्ञापन।

दिल्ली के लाखों ऐप कर्मचारी विषम परिस्थितियों और मनमानी छटनी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कम प्रति ऑर्डर रेट, अपर्याप्त इंसेंटिव्स, और लंबे कार्य समय के खिलाफ दिल्ली भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया। ऐप कर्मचारी एकता यूनियन ने बेहतर शर्तों और सुरक्षा की मांग करते हुए श्रमायुक्त कार्यालय में ज्ञापन दिया।

ग्राउंड रिपोर्ट: पुंछ में केसर उत्पादन की संभावनाएं बढ़ीं

जम्मू के पुंछ जिले में किसान एजाज़ अहमद पांच वर्षों से केसर की सफल खेती कर रहे हैं, जिसे जम्मू विश्वविद्यालय ने समर्थन दिया है। सरकार से फसल सुरक्षा की मांग करते हुए, अहमद पुंछ को प्रमुख केसर उत्पादन केंद्र बनाना चाहते हैं, जबकि महिला किसानों ने भी केसर उत्पादन में रुचि दिखाई है।