चरित्र के महापारखी हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर!

Estimated read time 0 min read

जब हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर से कांग्रेस नेता विकास चौधरी की खुलेआम हत्या पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि विकास का चरित्र भी ठीक नहीं था।

फोटो में खट्टर साहब के कोट के कलर का जो पीला कुर्ता पहने आदमी नजर आ रहा है वह हरियाणा का जाना माना गैंगस्टर है।

इस पर संगीन धाराओं में 9 मामले दर्ज हैं और इसी लोकसभा चुनाव के दौरान रोहतक में बूथ कैप्चर करते हुए गिरफ्तार किया गया व फिलहाल जमानत पर है।

कल बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग थी और खट्टर साहब का चरित्रवान हीरो उनके साथ था।

जितने भी अपराधी बीजेपी के साथ हैं वे सब चरित्रवान हैं क्योंकि खट्टर साहब जैसे पारखी यहीं उपलब्ध हैं और चरित्र प्रमाण पत्र नागपुरी डेरे से छपकर आ जाते हैं।

इसीलिए तो इनका नारा था “चाल,चरित्र और चेहरा”। जिनकी चाल की दिशा नहीं होती वो अपनी चाल को सबसे बेहतर बताता है, जिनका कोई चरित्र नहीं होता वो दूसरों को चरित्र प्रमाण पत्र देते हैं, जिनके चेहरे पर नागरिकों के खून के छींटे हो वही अपने चेहरे को सबसे जुदा व ऊंचे दर्जे का बताता है।

एक पाखंडी रोज “यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमन्ते तत्र देवता” कहता रहता था उसको बहू के साथ दुष्कर्म के कारण बहू व पोते के हाथों ऊपर भेज दिया गया। बस चरित्र वाली यही हमारी महान संस्कृति है।

(प्रेमाराम सियाग/मदन कोथुनियां की संयुक्त टिप्पणी।)

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author