Saturday, April 1, 2023

चरित्र के महापारखी हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर!

Janchowk
Follow us:

ज़रूर पढ़े

जब हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर से कांग्रेस नेता विकास चौधरी की खुलेआम हत्या पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि विकास का चरित्र भी ठीक नहीं था।

फोटो में खट्टर साहब के कोट के कलर का जो पीला कुर्ता पहने आदमी नजर आ रहा है वह हरियाणा का जाना माना गैंगस्टर है।

इस पर संगीन धाराओं में 9 मामले दर्ज हैं और इसी लोकसभा चुनाव के दौरान रोहतक में बूथ कैप्चर करते हुए गिरफ्तार किया गया व फिलहाल जमानत पर है।

कल बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग थी और खट्टर साहब का चरित्रवान हीरो उनके साथ था।

जितने भी अपराधी बीजेपी के साथ हैं वे सब चरित्रवान हैं क्योंकि खट्टर साहब जैसे पारखी यहीं उपलब्ध हैं और चरित्र प्रमाण पत्र नागपुरी डेरे से छपकर आ जाते हैं।

इसीलिए तो इनका नारा था “चाल,चरित्र और चेहरा”। जिनकी चाल की दिशा नहीं होती वो अपनी चाल को सबसे बेहतर बताता है, जिनका कोई चरित्र नहीं होता वो दूसरों को चरित्र प्रमाण पत्र देते हैं, जिनके चेहरे पर नागरिकों के खून के छींटे हो वही अपने चेहरे को सबसे जुदा व ऊंचे दर्जे का बताता है।

एक पाखंडी रोज “यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमन्ते तत्र देवता” कहता रहता था उसको बहू के साथ दुष्कर्म के कारण बहू व पोते के हाथों ऊपर भेज दिया गया। बस चरित्र वाली यही हमारी महान संस्कृति है।

(प्रेमाराम सियाग/मदन कोथुनियां की संयुक्त टिप्पणी।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest News

कर्नाटक में 3 दिन के काम के लिए 5 करोड़ के बिल पर हाईकोर्ट हैरान

कर्नाटक। कर्नाटक जहां अब तक 40 फीसद कमीशन को लेकर दो ठेकेदार आत्महत्या कर चुके हैं कई मंत्री आरोपों...

सम्बंधित ख़बरें