Saturday, September 30, 2023

प्रेस स्वतंत्रता को खत्म करने पर तुली योगी सरकार, प्रतिबंधों का विरोध करेगी आईपीएफ: दारापुरी 

लखनऊ। योगी सरकार ने मीडिया माध्यमों की ‘नकारात्मक’ खबरों की जांच करने का जो आदेश दिया है उससे स्पष्ट है कि “योगी सरकार प्रेस स्वतंत्रता को खत्म करने पर तुली है तथा आईपीएफ लगाए गए इन प्रतिबंधों का विरोध करेगी”- यह बात आज आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष, एस आर दारापुरी ने प्रेस को जारी बयान में कहा। उन्होंने आगे कहा है कि योगी सरकार इस आदेश के माध्यम से मीडिया को नियंत्रित करने तथा लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को खत्म करने की कोशिश कर रही है। योगी सरकार पर पहले भी पत्रकारों पर मुकदमों और आपराधिक कार्रवाही द्वारा मीडिया की स्वतंत्रता को दबाने का आरोप लगाया जाता रहा है।

2022 में पत्रकारों पर हमले के खिलाफ समिति द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि “जब से योगी आदित्यनाथ ने राज्य के मुखिया के रूप में पदभार संभाला है, कम से कम 48 पत्रकारों पर शारीरिक हमला किया गया है और 66 अन्य पर मामला दर्ज किया गया है या गिरफ्तार किया गया है।”

यह उल्लेखनीय है कि 2020 में, ‘एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ (ईजीआई) ने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर प्रेस की स्वतंत्रता में गिरावट के मुद्दे को संबोधित करने और राज्य में पत्रकारों के अधिकारों और सुरक्षा को सुनिश्चित करने का आग्रह किया था। उन्होंने आगे कहा था कि राज्य में काम करने वाले पत्रकारों को “अधिकारियों द्वारा डराने-धमकाने (और) उत्पीड़न के बाध्यकारी मामले” सामने आए हैं। ईजीआई ने ऐसे आधा दर्जन मामलों को सूचीबद्ध करते हुए कहा, “उनमें से कई को गलत आरोपों पर अनुचित तरीके से गिरफ्तार किया गया है।”

अतः आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट योगी सरकार ने मीडिया माध्यमों की ‘नकारात्मक’ खबरों की जांच करने का जो आदेश दिया है, उसका विरोध करती है तथा प्रेस की स्वतंत्रता बचाने के लिए सभी लोकतांत्रिक ताकतों के लामबंद होने का आह्वान करती है।

(आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस आर दारापुरी द्वारा जारी।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles

ग्राउंड रिपोर्ट: साहब अभी मैं जिंदा हूं!

मुजफ्फरनगर। चेहरे पर उगी झुर्रियां उपर से परेशानी के गहरे भाव, पसीने से सना...