supreme court missing

लापता युवती का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जस्टिस रमना की बेंच कर रही है सुनवाई

नई दिल्ली। शाहजहांपुर से लापता हुई लड़की का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। वरिष्ठ एडवोकेट इंदिरा जयसिंह के नेतृत्व में कई महिला वकीलों ने आज चीफ जस्टिस के सामने इस मामले को पेश किया। जिसके बाद चीफ जस्टिस ने उसे कोर्ट नंबर तीन यानी एनवी रमना की बेंच को रिफर कर दिया।

यह जानकारी इंदिराजय सिंह ने एक ट्वीट के जरिये दी है। उन्होंने कहा है कि महिलाओं ने कोर्ट से मामले का संज्ञान लेने की अपील की थी जिससे समय रहते उसे खोजा सके। गौरतलब है कि इस मामले में बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद आरोपी हैं। यह युवती उन्हीं के कालेज में पढ़ाई कर रही थी। उसने अपना उत्पीड़न संबंधी एक वीडियो बनाकर उसे जारी किया था। जिसमें उसने पीएम मोदी और सीएम आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगायी थी। वीडियो जारी करने के दूसरे ही दिन युवती गायब हो गयी। तब से उसका कोई पता नहीं चल रहा है। इस बीच कल चौतरफा दबाव के बाद शाहजहांपुर की पुलिस ने चिन्मयानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया।

More From Author

dalit periyar

पेरियार का द्रविड़ आंदोलन भी जातीय और छुआछूत के भेदभाव से नहीं कर सका जनता को मुक्त

sunil gaur

पी चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज करने वाले जज गौर बने पीएमएलए ट्रिब्यूनल के चेयरमैन

Leave a Reply