कल देश भर के किसान मनाएंगे ‘पगड़ी संभाल’ दिवस

Estimated read time 1 min read

देश भर के किसान कल 23 फरवरी को ‘पगड़ी संभाल’ दिवस मनाएंगे। यह दिन चाचा अजित सिंह एवं स्वामी सहजानंद सरस्वती की याद में मनाया जाएगा। इस दिन किसान अपने आत्मसम्मान का इज़हार करते हुए अपनी क्षेत्रीय पगड़ी पहनेंगे।

23 फरवरी को पगड़ी संभाल दिवस मनाया जाएगा। 24 फरवरी के लिए ‘दमन विरोधी दिवस’ की घोषणा की गई है। इसमें किसान आंदोलन पर हो रहे चौतरफ़ा दमन का विरोध किया जाएगा। इस दिन सभी तहसील और जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिए जाएंगे।

किसान नेता डॉ. दर्शन पाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा कि 23 फरवरी को ‘पगड़ी संभाल’ पर किसान अपने क्षेत्र की पगड़ी पहनेंगे। जबकि 24 फरवरी को दमन विरोधी दिवस मनाया जाएगा जिसमें किसान और नागरिक, किसान आंदोलन को दबाने के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इस दिन तहसील और जिला मुख्यालयों के जरिए भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा। इस दौरान इस बात पर जोर दिया जाएगा कि किसानों का सम्मान किया जाए और उनके खिलाफ कोई दमनकारी कार्रवाई न की जाए।

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author