सांप्रदायिक और नफरत की राजनीति के खिलाफ खड़े थे कामरेड सीताराम येचुरी, वाराणसी में श्रद्धांजलि सभा

Estimated read time 1 min read

वाराणसी। सीपीएम जिला कमेटी द्वारा सोमवार को पराड़कर स्मृति भवन, गोलघर में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। यह सभा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी की स्मृति में आयोजित की गई थी। सभा में विभिन्न राजनीतिक दलों, संगठनों, साहित्यकारों और बुद्धिजीवियों ने भाग लेकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके चित्र पर पुष्पांजलि दी।

सीपीएम प्रदेश सचिव ने प्रस्तुत किया शोक प्रस्ताव

सीपीएम के प्रदेश सचिव डॉक्टर हीरालाल यादव ने शोक प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए कहा कि कामरेड येचुरी की सबसे बड़ी चिंता देश की सभी धर्मनिरपेक्ष शक्तियों को एकजुट करके भाईचारे और संविधान की रक्षा करना था। वे सांप्रदायिक और नफरत की राजनीति के खिलाफ खड़े थे, और उनका योगदान न केवल सीपीएम के लिए बल्कि समूचे वामपंथी और धर्मनिरपेक्ष आंदोलन के लिए अहम था। उनके उद्देश्यों को आगे बढ़ाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

विचारों का आदान-प्रदान

सभा में अन्य वक्ताओं ने भी अपनी बात रखते हुए कामरेड येचुरी के योगदान पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ समाजवादी और पत्रकार विजय नारायण ने सांप्रदायिकता के खिलाफ सभी ताकतों के एकजुट होने की आवश्यकता पर बल दिया। सीपीआई के जिला सचिव जयशंकर सिंह ने वामपंथी और धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एक साथ लाने की बात कही, जबकि समाजवादी पार्टी की नेत्री पूजा यादव ने इंडिया ब्लॉक के माध्यम से विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ लड़ाई को तेज करने पर जोर दिया।

कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने इंडिया ब्लॉक के गठन में कामरेड येचुरी और राहुल गांधी की अहम भूमिका को याद किया। राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने जनता के बीच राजनीतिक प्रचार बढ़ाने का आह्वान किया, जबकि पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह ने आरएसएस के खिलाफ सभी राजनीतिक मतभेदों को भूलकर एक मंच पर आने की अपील की।

बुद्धिजीवी और साहित्यकारों ने दी श्रद्धांजलि

प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कामरेड येचुरी को मार्क्सवाद के गहन अध्ययनकर्ता और विचारक बताया। जलेस के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. एमपी सिंह ने कहा कि कामरेड येचुरी को बुद्धिजीवी वर्ग में अत्यधिक सम्मान प्राप्त था।

सभा में शामिल अन्य प्रमुख लोग

सभा में कुंवर सुरेश सिंह, प्रोफेसर आनंद दीपायन, समानता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोतीलाल शास्त्री, संजीव सिंह, देवाशीष, दुर्गा श्रीवास्तव, सीडी सिंह, जयशंकर पांडे सहित कई गणमान्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।

अध्यक्षता और संचालन

इस श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता सीपीएम जिला सचिव कामरेड नंदलाल पटेल ने की, जबकि संचालन सीटू जिला अध्यक्ष कामरेड शिवनाथ यादव ने किया।

शोक संदेश का सार

कामरेड सीताराम येचुरी की विचारधारा और उनके द्वारा किए गए योगदान को सभा में विभिन्न वक्ताओं ने याद करते हुए कहा कि उनकी सोच और काम की दिशा में आगे बढ़ना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

(प्रेस विज्ञप्ति)

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author