यूपीः दलित बुजुर्ग को पेशाब पीने के लिए किया मजबूर

Estimated read time 1 min read

उत्तर प्रदेश के ललितपुर के रोड़ा गांव में एक 65 वर्षीय दलित व्यक्ति अमर के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई और उसे पेशाब पीने के लिए मजबूर किया गया। इसके खिलाफ उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

आरोपी सोनू यादव ने कुछ दिन पहले पीड़ित के बेटे पर कुल्हाड़ी से कथित तौर पर हमला किया था। पीड़ित पिता-पुत्र द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद, आरोपी सोनू यादव पीड़ित दलित पिता-पुत्र पर मामला सुलझाने और अपनी शिकायत वापस लेने के लिए धमका रहा है।

ललितपुर के एसपी मिर्जा मंजर बेग ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

एसपी ने कहा, “कुछ प्रभावशाली लोगों ने रोड़ा गांव में दो ग्रामीणों की पिटाई की। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है। हम किसी भी तरह की गुंडई को बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

(जनचौक के विशेष संवाददाता सुशील मानव की रिपोर्ट।)

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author