Sunday, September 24, 2023

राजस्थान में महिलाओं को सभी सरकारी बसों के किराए में 50 प्रतिशत की छूट

अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार एक के बाद एक जनपक्षधर फैसले ले रही है। इसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने सभी सरकारी बसों में महिलाओं के लिए किराए में 50 प्रतिशत छूट देने का फैसला लिया है। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को राज्य के भीतर राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) की सभी श्रेणियों की बसों में महिला यात्रियों को किराए में 50 प्रतिशत छूट देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

प्रस्ताव के अनुसार, महिलाओं और लड़कियों से आरएसआरटीसी बसों की सभी श्रेणियों में यात्रा के लिए आधा किराया लिया जाएगा। अभी तक महिलाओं और लड़कियों को कुछ चुनिंदा श्रेणी की बसों में ही 50 प्रतिशत की छूट मिलती थी।  

2023-24 के बजट में गहलोत ने साधारण रोडवेज बसों में मिलने वाले रियायत को 30 से बढ़ाकर 50 फीसदी करने की घोषणा की थी। यह घोषणा 1 अप्रैल 2023 से राज्य में लागू कर दी गई। महिलाओं को सभी प्रकार के बसों में 50% छूट कि घोषणा इसी साल 25 मई को जयपुर के सिंधी कैंप में नए बस टर्मिनल के उद्घाटन समारोह में सीएम के द्वारा की गई थी, उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा था कि यह रियायत सभी श्रेणी की रोडवेज बसों में लागू की जाएगी और इसे अब मंजूरी दे दी गई है।

गहलोत सरकार के द्वारा उठाया गया ये कदम राज्य में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देगा, इससे पहले भी महिलाओं की भलाई को ध्यान में रखते हुए देश के अलग-अलग राज्य में महिलाओं के लिए बसों और सरकारी सेवा में छूट जैसी सेवाओं का प्रावधान लागू किया गया है। साल 2020 में केजरीवाल सरकार ने महिलाओं के लिए दिल्ली के सरकारी बसों में मुफ्त सफर सेवा शुरू किया था।

इसके अलावा कर्नाटक में कांग्रेस कि सरकार बनते ही, कर्नाटक सरकार ने भी महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा को शुरू कर दिया है। कर्नाटक में 1 जून से महिलाओं के लिए यह सेवा शुरू हो चुकी है। इस सेवा को हरी झंडी दिखाकर कांग्रेस ने चुनाव के दौरान जनता से किये अपने वादे को पूरा किया है।   

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles