बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के तालमेल को लेकर भाकपा-माले और राष्ट्रीय जनता दल के बीच सीटों के बटवारे को लेकर कोई एकराय नहीं बन सकी है। राज्य स्तर पर चली कई राउंड की वार्ता प्रक्रिया का ठोस नतीजा नहीं निकलने के बाद उसे स्थगित कर दिया गया है। भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो सदस्य और वार्ता कमेटी के इंचार्ज धीरेंद्र झा ने कहा कि दोनों दलों ने अब इसे अपने केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ दिया है।
वार्ता में भाकपा-माले की ओर से धीरेन्द्र झा के अलावा पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद और केडी यादव शामिल थे। भाकपा-माले ने कहा है कि राजद की ओर से हमारे लिए प्रस्तावित सीटों में पाटलिपुत्र, औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, बक्सर, नालंदा, जो हमारे कामकाज के प्रमुख इलाके हैं, में एक सीट भी शामिल नहीं है। हम अपने संघर्ष और बलिदान के महत्वपूर्ण इलाकों को नहीं छोड़ सकते हैं। नतीजतन, राज्य स्तर पर जारी प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है।
This post was last modified on September 27, 2020 7:54 pm