नई दिल्ली। कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें 49 सीटें शामिल हैं। आज जारी लिस्ट में न केवल युवाओं को तरजीह दी गयी है बल्कि अल्पसंख्यक तबके से भी अच्छी खासी संख्या है। इसमें कुछ चेहरे बेहद खास हैं। कदवा से निवर्तमान विधायक और जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष शकील अहमद खान को पार्टी ने अपना फिर से उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मशकूर अहमद उस्मानी को भी जाले से टिकट मिला है। पार्टी में शामिल होते ही वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव की बेटी सुहाषिनी को टिकट मिल गया है। उन्हें कांग्रेस ने मधेपुरा के बिहारीगंज से अपना उम्मीदवार बनाया है। पेश है पूरी सूची:
This post was last modified on October 15, 2020 10:39 pm