deepak tiwari

एक घंटे में सुनिए भारत के 2000 सालों का इतिहास

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भोपाल स्थित माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी द्वारा अपने अध्यापकों और कर्मचारियों के सामने दिया गया संबोधन एक ऐसे अभिभावक की चिंता को सामने लाता है जो परिवार के बिखरने की आशंका से ग्रस्त हो। लेकिन उसके साथ ही वह अपनी जिम्मेदारी को भी समझता हो और उसको हल करने के लिए क्या रास्ता होगा। उसकी क्या दिशा होगी और उसके विचार क्या होंगे। वह इन सब चीजों को लेकर स्पष्ट है। कुलपति तिवारी ने इस मौके पर महज एक घंटे में भारत के 2000 सालों के इतिहास को जिस तरह से समेटने की कोशिश की वह उनकी अद्भुत प्रतिभा कौशल को दर्शाता है। इस पूरे व्याख्यान की सबसे खास बात यह थी कि यह बेहद सरल शब्दों में और सृजनात्मक तरीके से दिया गया।

देश में राजनीतिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, इतिहासकार, आंदोलनकारी और देश-समाज से जुड़े तमाम लोग जो समाज को अपने-अपने तरीके से बनाने और उसे सुधारने के काम में जुटे हैं, इससे बहुत कुछ सीख सकते हैं। दरअसल इस दौर की चुनौतियां बहुत बड़ी हैं और साथ ही उतनी कठिन भी हैं। और सामने एक ऐसी ताकत आ गयी है जो हर तरीके से संपन्न है। इस कड़ी में उसकी तरफ से पहला काम यह हुआ है कि उसने लोगों के दिमाग में अपनी पैठ बना ली है। ऐसे में देश और पूरे समाज को उसके चंगुल से निकालने की पहली शर्त यह बन जाती है कि उसे लोगों के दिमाग से निकाला जाए। और पिछले 70 सालों में उसने जो कूड़ा-कचरा भर दिया है उसे साफ किया जाए। इस कड़ी में एक नहीं हजारों दीपक तिवारी की जरूरत होगी। लेकिन कैसे किया जा सकता है उसको समझने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि दीपक तिवारी को सुना जाए। लिहाजा पेश है पूरा संबोधन-

माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए।

More From Author

aipf meet front

दुर्ग बैठक में फैसला: कश्मीर संबंधी केन्द्र सरकार के फैसले के खिलाफ जन प्रतिरोध अभियान चलाएगा एआईपीएफ

lal chowk

अनुच्छेद 370 हटाने की संवैधानिकता को लेकर विरोध बढ़ा, पूर्व एयर वाइस मार्शल समेत 6 याचिकाकर्ता पहुंचे सुप्रीमकोर्ट

Leave a Reply