लुंगी और मुसलमानी टोपी पहनकर ट्रेन के इंजन पर पत्थर फेंकते हुए बीजेपी के कार्यकर्ता गिरफ्तार

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बीजेपी के एक कार्यकर्ता और उसके पांच समर्थकों को पुलिस ने ट्रेन के एक इंजन पर पत्थर फेंकते हुए गिरफ्तार किया है। ये सभी लुंगी और मुसलमानी टोपी पहने हुए थे।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने भाषण में यह बात कही थी कि बीजेपी के कार्यकर्ता भारी तादाद में टोपियां खरीद रहे हैं हालांकि उन्होंने अपने भाषण में इस घटना का हवाला नहीं दिया था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी के कार्यकर्ता मुसलमानी टोपियां पहन कर जगह-जगह तोड़फोड़ में शामिल हैं। वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं जिससे उसका पूरा आरोप एक खास समुदाय पर जाए।

पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद झारखंड की एक सभा में कहा था कि प्रदर्शनकारियों को उनके कपड़ों से पहचाना जा सकता है। टेलीग्राफ में प्रकाशित खबर के मुताबिक मुर्शिदाबाद के अफसर ने बताया कि राधामाधाबताला गांव के लोगों ने सियालदह-लालगोला लाइन पर सियालदह के लिए जाने वाले ट्रायल इंजन पर पथराव करते देखने के बाद इन्हें पकड़ लिया और फिर पुलिस को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि इन छह लोगों में 21 वर्षीय सरकार बीजेपी कार्यकर्ता है।

 जिले के पुलिस चीफ मुकेश ने बताया कि  “इन युवाओं का दावा था कि लुंगी और टोपियां उन्होंने एक यूट्यूब चैनल के वीडियो की शूटिंग के लिए खरीदी थी। लेकिन वे किसी इस तरह के चैनल की मौजूदगी को साबित नहीं कर सके।”

राधामाधाबताला के लोगों ने कहा कि श्रीसनगर में रहने वाला अभिषेक बीजेपी की सभी रैलियों में सबसे आगे-आगे रहता है। गुरुवार को गांव के एक शख्स ने बताया कि उन लोगों को तब संदेह हुआ जब इन युवाओं ने रेलवे लाइन के किनारे अपने कपड़े बदलने शुरू कर दिए। हम जानते हैं कि अभिषेक अपने विचारों को लेकर बहुत खुला है। इसलिए हम लोगों ने उन्हें पुलिस को सौंपने का फैसला किया।

सूत्रों का कहना है कि समूह का सातवां सदस्य पीछा करने के बाद भा गया। बाकी छहों से बहरामपुर पुलिस स्टेशन में पूछताछ हो रही थी।

स्थानीय बीजेपी सूत्रों ने सरकार के बीजेपी कार्यकर्ता होने की पुष्टि की। लेकिन बीजेपी के जिला अध्यक्ष गौरी शंकर घोष का कहना था कि वह मेरी पार्टी का सदस्य नहीं है। हम राधामाधाबताला में हुई घटना के बारे में कुछ नहीं जानते हैं।

कोलकाता के रानी रश्मि एवेन्यू में हुई एक रैली में ममता बनर्जी ने कहा था कि बीजेपी के बिछाए जाल में मत फंसो। वो इस लड़ाई को हिंदू बनाम मुस्लिम में बदल देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं……हमको खुफिया विभाग से यह रिपोर्ट मिली है कि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं के लिए मुसलमानी टोपी खरीद रही है। वो इसे पहन कर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए फोटो खिंचवाना चाहते हैं…..जिससे एक समुदाय को बदनाम किया जा सके।

मैं अपनी युवा पीढ़ी से अपील करना चाहूंगी कि सोशल मीडिया पर जो देखते हैं उसकी हर चीज पर उन्हें भरोसा नहीं करना चाहिए। बीजेपी अपने स्तर पर इसका बेजा इस्तेमाल कर रही है। और करोड़ों रुपये खर्च कर फेक न्यूज फैलाने में लगी हुई है। जिसमें नफरत और हिंसा फैलाने वाले वीडियो की भरमार है।

गांव वालों ने कहा कि सियालदह-लोलगोला ट्रैक गांव से गुजरता है और पिछले एक हफ्ते से पूरे गांव के लिए चिंता का विषय बना हुआ था। इस सप्ताह बेहद संघर्ष के बाद हम लोगों ने शांति को सुनिश्चित कर लिया। और हम इस तरह की किसी नकारात्मक मंशा को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author