Friday, April 26, 2024

सेबी ने टाइम्स ऑफ इंडिया के मालिक समीर जैन, पत्नी और बेटी पर 36 करोड़ रुपये का लगाया जुर्माना और स्टॉक एक्सचेंज से भी प्रतिबंधित

क्या आश्चर्यजनक नहीं है कि सरकार विरोधियों पर ईडी के छापों को चटकारे ले लेकर छापने और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर विशेष कवरेज करने वाले मीडिया संस्थानों को उस समय सांप सूंघ जाता है जब वे सेबी जैसे नियामक संस्थानों की जद में आते हैं। भारत का मीडिया टाइम्स ऑफ इंडिया और समीर जैन पर लगे जुर्माने पर चुप है जबकि गलती तो गलती होती है।

समीर जैन पर 28,000 करोड़ की टैक्स चोरी पर 36 करोड़ का जुर्माना लगा है। स्टॉक एक्सचेंज नियामक सेबी ने समीर जैन की पत्नी मीरा जैन, बेटी त्रिशला जैन और टाइम्स ऑफ इंडिया की कंपनी ‘बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड’ (बीबीसीएल) को नियंत्रित करने वाली उनकी शेल फर्मों पर लगभग 36 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया।

सेबी का कहना है कि टाइम्स ग्रुप को नियंत्रित करने के लिए समीर जैन ने शेल कंपनियों का इस्तेमाल किया।

‘टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप’ के वाइस चेयरपर्सन समीर जैन और मीरा जैन को भी प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया गया है और किसी भी प्रमुख प्रबंधकीय पद पर रहने या किसी सूचीबद्ध सार्वजनिक कंपनी के साथ जुड़ने से रोक दिया गया है।

सेबी के आदेश फ़्लैगशिप कंपनी बीसीसीएल को नियंत्रित करके फ़्लोटिंग शेल कंपनियों में अवैधताओं पर आधारित थे। कुछ शेल कंपनियों को कोलकाता स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया गया था और जैन परिवार ने इन फर्मों को संदिग्ध रूप से डी-लिस्ट किया था। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दिसंबर 2022 में सेबी को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी।

सेबी के आदेशों में विस्तार से बताया गया है कि कैसे समीर जैन और उनके भाई विनीत जैन शेल फर्मों की संख्या के माध्यम से ‘टाइम्स ऑफ इंडिया समूह’ को नियंत्रित करते हैं। आइए एक नजर सेबी के आदेशों में उल्लिखित ‘टाइम्स समूह’ की संदिग्ध संरचना और शेयरहोल्डिंग पैटर्न को देखते हैं।

सेबी के आदेशों में कहा गया है कि ‘अर्थ उद्योग लिमिटेड’, ‘भारत निधि लिमिटेड’, ‘अशोक विनियोग लिमिटेड’, ‘अशोका मार्केटिंग लिमिटेड’, ‘पीएनबी फाइनेंस’, और ‘इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड’ (इसके बाद ‘पीएनबीएफआईएल,’ ‘कंपनी,’ ‘नोटिस नंबर 1’), ‘कैमक कमर्शियल कंपनी लिमिटेड’, ‘कंबाइन होल्डिंग लिमिटेड’ और ‘साहू जैन लिमिटेड’, जिनमें से ‘पीएनबीएफआईएल’ और ‘कैमक कमर्शियल कंपनी लिमिटेड’ ‘कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज’ (इसके बाद ‘सीएसई’ के रूप में संदर्भित) में सूचीबद्ध कंपनियां हैं।

और बाकी ऊपर उल्लिखित कंपनियों में से ‘नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड’ (बाद में ‘एनएसई’ के रूप में संदर्भित) के प्रसार बोर्ड में सूचीबद्ध हैं। उपरोक्त 8 छोटी-ज्ञात कंपनियों में से पांच भी बड़ी मात्रा में शेयर रखती हैं।

“रिकॉर्ड पर उपलब्ध सामग्री के अनुसार बीसीसीएल की कुल शेयरधारिता का विवरण इस प्रकार है भारत निधि लिमिटेड-24.41%, पीएनबी फाइनेंस एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड-9.29%, कैमक कमर्शियल कंपनी लिमिटेड-13.30%, अशोक विनियोग लिमिटेड-18.02%, सनमती प्रॉपर्टीज लिमिटेड-9.75%, अर्थ उद्योग लिमिटेड-9.31%, जकारांडा कॉर्पोरेट सर्विसेज लिमिटेड-8.93%, टीएम इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड-5.96%, विनीत कुमार जैन-0.57%, समीर जैन-0.003%, मीरा जैन-0.45%

पीगुरूज की रिपोर्ट के अनुसार सभी आठ शेल कंपनियों को टाइम ऑफ इंडिया के दिल्ली कार्यालय में संचालित किया जाता है। इनका स्वामित्व भी जैन भाइयों के पास है और इन शेल फर्मों के अधिकांश निदेशक ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के कर्मचारी हैं।

इससे पहले, भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 2019 में 28,000 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी का आरोप लगाते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया समूह में अवैधताओं की जांच के लिए प्रधानमंत्री, सीबीआई, आयकर, प्रवर्तन निदेशालय और एसएफआई को एक विस्तृत शिकायत दर्ज की थी।

25 दिसम्बर 2019 सुब्रमण्यम स्वामी ने टाइम्स ऑफ इंडिया समूह में भारी कर उल्लंघन का, मनी लॉन्ड्रिंग की आयकर, ईडी, सीबीआई, सेबी और एसएफआईओ द्वारा जांच का आग्रह किया था।

09 दिसम्बर, 2022 को सुब्रमण्यम स्वामी ने टाइम्स ऑफ इंडिया, एशियन पेंट्स समूह की अवैधताओं के खिलाफ सेबी से शिकायत की थी।

(जे पी सिंह वरिष्ठ पत्रकार हैं और कानूनी मामलों के जानकार हैं।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles