Thursday, April 18, 2024

समीर वानखेड़े के ख़िलाफ़ विजिलेंस जांच शुरू, एनसीबी ने कोर्ट में कहा- गवाह मुकर गया

क्रूज पार्टी ड्रग केस में गवाह प्रभाकर सेल के हलफ़ानामे में वसूली के आरोपों के बाद मुंबई एनसीबी जोनल ऑफिसर समीर वानखेड़े नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफ इंडिया के गले की हड्डी बन गये थे। लेकिन आज एनसीबी ने ‘चिट भी मेरी पट भी मेरी’वाला दांव चला है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने रिश्वत के आरोप में समीर वानखेड़े के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू करने की बात कही है वहीं दूसरी ओर एनसीबी ने एनडीपीएस कोर्ट में दायर एक जवाबी हलफनामे में कहा है कि गवाह (प्रभाकर सेल) मुकर गया है।

आरोपी एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े ने आज विशेष एनडीपीएस अदालत के समक्ष पेश होकर न्यायाधीश से कहा कि उसे निशाना बनाया जा रहा है और वह जांच के लिए तैयार है। समीर वानखेड़े ने अपने हलफ़नामे में अदालत से अनुरोध किया है कि वो उन्हें धमकी देने और जांच में बाधा डालने के प्रयासों का संज्ञान ले।

इससे पहले एनसीबी के डीजी ज्ञानेश्वर सिंह के मुताबिक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के ख़िलाफ़ सतर्कता जांच का आदेश दिया है। हालांकि इस जांच के दौरान समीर वानखेड़े अपने पद पर बने रहेंगे या नहीं, इस पर अभी कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है। समीर वानखेड़े पर लगे रिश्वत के आरोप पर डीडीजी एनसीबी ज्ञानेश्वर सिंह ने अपने मीडिया बयान में कहा है कि-“डीडीजी एसडब्ल्यूआर से एक रिपोर्ट हमारे डीजी को प्राप्त हुई थी, उन्होंने विजिलेंस सेक्शन को एक जांच के लिए चिह्नित किया है… मुख्य सतर्कता अधिकारी उचित रूप से जांच से निपटेंगे …जांच अभी शुरू हुई है, किसी भी अधिकारी पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है।”

एनसीबी द्वारा एनडीपीएस कोर्ट में दायर एक जवाबी हलफ़नामे में एजेंसी ने वहीं दूसरी ओर एनसीबी के हलफनामे में गवाह के मुकर जाने और जांच में छेड़छाड़ के लिए कुछ लोगों द्वारा प्रभाव का इस्तेमाल किए जाने की बात कही गई है। क्रूज ड्रग मामले का एक स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सेल दक्षिण मुंबई में मुंबई पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचा और वह संयुक्त पुलिस आयुक्त मिलिंद भारम्बे (अपराध शाखा) के साथ बैठक किया। गौरतलब है कि क्रूज पार्टी ड्रग केस से जुड़े केस में गवाह प्रभाकर सेल ने कल हलफ़नामा देकर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर 8 करोड़ रुपये की वसूली के आरोप लगाए हैं। दरअसल आज कोर्ट में इस केस से संबंधित दो हलफनामे दायर किए गए हैं। एक हलफनामा जहां एनसीबी की ओर से है, वहीं दूसरा समीर वानखेड़े की ओर से दायर किया गया है। विशेष एनडीपीएस अदालत के समक्ष पेश हुए एनसीबी के अफसर समीर वानखेड़े ने न्यायाधीश से कहा कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है और वह जांच के लिए तैयार हैं।

गवाह मुकरने के बाद समीर ने लिखा पत्र

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में स्वतंत्र गवाह द्वारा अपने ख़िलाफ़ आरोप लगाए जाने के कुछ घंटों बाद ही एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस आयुक्त को एक पत्र लिखकर अपने ख़िलाफ़ साजिश का अंदेशा जताया है। समीर वानखेड़े ने रविवार को पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले को संबोधित अपने एक पन्ने के पत्र में कहा था कि उन्हें पता चला है कि कुछ अज्ञात व्यक्ति कथित सतर्कता संबंधी मामले में फंसाने के लिए उनके ख़िलाफ़ योजनाबद्ध कानूनी कार्रवाई की योजना बना रहे हैं। उन्होंने आगे उल्लेख किया कि उप महानिदेशक (डीडीजी) मुथा अशोक जैन ने पहले ही उक्त मामले को आवश्यक कार्रवाई के लिए एनसीबी के महानिदेशक (डीजी) को भेज दिया है। पत्र में समीर वानखेड़े ने कहा है कि – “किसी अनजान व्यक्ति द्वारा मेरे खिलाफ गलत इरादों से लगाए गए आरोपों पर कार्रवाई न करें”। समीर वानखेड़े ने रविवार को मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिख अज्ञात लोगों द्वारा कथित सतर्कता संबंधी मामले में फंसाने के लिये उनके ख़िलाफ़ योजनाबद्ध, कानूनी कार्रवाई किए जाने से सुरक्षा मांगी थी। और किसी का नाम लिए बिना दावा किया था कि अत्यधिक सम्मानित सार्वजनिक लोगों ने उन्हें मीडिया के माध्यम से जेल भेजने और बर्खास्तगी की धमकी दी है।

शाहरुख खान से 25 करोड़ मांगने और 8 करोड़ समीर वानखेड़े को देने का आरोप लगाया था गवाह ने

बता दें कि मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में रविवार को प्रभाकर सेल नाम के एक स्वतंत्र गवाह ने दावा किया कि आर्यन खान को तीन अक्टूबर को एनसीबी कार्यालय लाने के बाद उसने के पी गोसावी को फोन पर सैम डिसूजा नामक एक व्यक्ति को 25 करोड़ रुपये की मांग और मामला 18 करोड़ पर तय करने के बारे में बात करते हुए सुना था क्योंकि उन्हें ‘आठ करोड़ रुपये समीर वानखेड़े (एनसीबी के जोनल निदेशक)को देने थे।। प्रभाकर सेल ने मीडिया के सामने कल बयान देकर एनसीबी पर आरोप लगाया था कि एनसीबी अधिकारियों ने उनसे नौ से 10 कोरे कागजों पर हस्ताक्षर करवाया था।

क्या है क्रूज ड्रग्स मामला

एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में 3 अक्टूबर को एजेंसी ने क्रूज पोत पर कथित रेड मारकर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। इस समय आर्यन मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। आर्यन खान की जमानत अर्जी पर बॉम्बे हाई कोर्ट में संभवत: 26 अक्टूबर को सुनवाई होगी।

(जनचौक ब्यूरो की रिपोर्ट।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles