महाराष्ट्र: मराठा आरक्षण की मांग पर सियासत गर्म, 2 सांसद और 3 विधायकों ने दिया इस्तीफा

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली। मराठा आरक्षण विवाद ने महाराष्ट्र में एक बार फिर हलचल मचा दी है। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार की परेशानी बढ़ गयी है। शिवसेना (शिंदे) के नाराज दो सांसदों और एक विधायक ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। मराठा आरक्षण की मांग कुछ क्षेत्रों में हिंसक रूप ले लिया था।

हिंगोली से शिंदे गुट के सांसद हेमंत पाटिल आरक्षण की मांग पर इस्तीफा देने वाले पहले व्यक्ति थे। हाल ही में, राज्य विधानसभा में नासिक से एक और सांसद हेमंत गोडसे और वैजापुर से विधायक रमेश बोरनारे ने भी मराठा हित के लिए अपना इस्तीफा दे दिया।

इस मुद्दे पर इस्तीफा देने वाले दो अन्य विधायक परभणी से कांग्रेस के सुरेश वारपुडकर और गेवराई से भाजपा के लक्ष्मण पवार भी शामिल हैं।

मराठवाड़ा के जालना जिले के एक छोटे से गांव अंतरवाली-सरती में, आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जारंगे-पाटिल अपना अनशन जारी रखे हुए हैं। वह “मराठों को पूर्ण आरक्षण” की अपनी मांग पर एकनाथ शिंदे सरकार को और ज्यादा समय देने के लिए तैयार नहीं हैं।

पाटिल ने फोन पर बातचीत में शिंदे से स्पष्ट रूप से कहा कि उनके लोग “आधे-अधूरे मन से आरक्षण” स्वीकार नहीं करेंगे।

मराठा आरक्षण मुद्दे पर पिछले कुछ दिनों में हिंसा की घटनाएं देखी गईं हैं। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने बीड में विधायक प्रकाश सोलंके और संदीप क्षीरसागर सहित राकांपा नेताओं के घरों को आग के हवाले कर दिया था। प्रदर्शनकारियों ने दोनों नेताओं के घरों के बाहर खड़े वाहनों को भी आग लगा दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी।

हमलों की निंदा करते हुए एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सांसद सुप्रिया सुले ने गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के इस्तीफे की मांग की है। उनका मानना है कि हालात शिंदे सरकार के नियंत्रण से बाहर हो गए हैं।

पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने भी इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लेने के लिए एकनाथ शिंदे की आलोचना की है। ठाकरे ने कहा कि “जब मुख्यमंत्री ने सोमवार को मराठा आरक्षण उप-समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई, तो एक उपमुख्यमंत्री स्वास्थ्य मुद्दे का हवाला देकर अनुपस्थित रहे, जबकि दूसरे उपमुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी का प्रचार करने के लिए चुनावी राज्य में जाना पसंद किया।”

इसके अलावा, उन्होंने शिंदे सरकार को इस मुद्दे पर संसद का विशेष सत्र बुलाने के लिए केंद्र पर दबाव डालने की सलाह दी। उद्धव ठाकरे ने कहा कि “मैं इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने को तैयार हूं, लेकिन जो सीएम और डिप्टी सीएम कैबिनेट विस्तार के लिए बार-बार दिल्ली जा रहे हैं। वे इस मुद्दे को पीएम तक क्यों नहीं ले जा रहे हैं? मैं मोदी के मंत्रिमंडल में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी मंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वे पहले उनसे इस मुद्दे को हल करने के लिए कहें और फिर अन्य मामलों को उठाएं। साथ ही, जो लोग सत्ता में हैं उन्होंने अब तक इस्तीफा दे दिया है, तो वे सत्ता में रहकर इस मुद्दे का समाधान क्यों नहीं कर सकते?”

शिंदे गुट के एक अन्य विधायक सुहास कांडे ने कहा कि जब तक पाटिल अनशन पर हैं। तब तक वह नासिक जिले के नंदगांव में अपने निर्वाचन क्षेत्र के किसी भी गांव का दौरा नहीं करेंगे। कांडे ने अपना इस्तीफा देने की भी पेशकश की है। एनसीपी के वरिष्ठ विधायक नरहरि ज़िरवाल ने भी अपने समर्थकों से कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह मराठा हित के लिए अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

You May Also Like

More From Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments