नई दिल्ली/ सोनभद्र। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने फिर गिरफ्तार कर लिया है। लल्लू 17 जुलाई को हुई 10 आदिवासियों की मौत की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के मकसद से सोनभद्र जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने रोककर उन्हें हिरासत में ले लिया।

यह कार्यक्रम ‘बलिदान दिवस’ के नाम से आयोजित किया जा रहा था। लल्लू अभी भदोही पहुंचे थे कि तभी पुलिस ने उनकी गाड़ी रोक कर लिया और उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया। इस दौरान उनकी पीड़ित आदिवासियों से मिलने की भी योजना थी। बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष की यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया था।
गिरफ्तारी के समय उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में आदिवासियों- दलितों पर अत्याचार जारी है। और यूपी से लेकर मध्य प्रदेश समेत तमाम सूबों में अलग-अलग समय पर यह लोगों के सामने आता रहता है। इस सिलसिले में उन्होंने एमपी के गुना में हुई घटना का भी जिक्र किया।


+ There are no comments
Add yours