किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करना चाहते हैं BJP-RSS, हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं: राहुल गांधी

Estimated read time 2 min read

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी और आरएसएस पर करारा वार किया है। फ्रांस की राजधानी पेरिस में उन्होंने कहा है कि “उनका (भाजपा और आरएसएस) हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। वे किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करना चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि “मैंने गीता, उपनिषद और कई हिंदू किताबें पढ़ी हैं। भाजपा जो करती है उसमें कुछ भी हिंदू नहीं है- बिल्कुल कुछ भी नहीं।”

राहुल गांधी इस समय एक हफ्ते के यूरोप दौरे पर हैं। 8 सितंबर को वे पेरिस की साइंसेज पो यूनिवर्सिटी पहुंचे। जहां उन्होंने ’90 मिनट्स विद राहुल गांधी’ इवेंट में हिस्सा लिया। वहां छात्रों और शिक्षकों से बात करते हुए उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर हमला करते हुए कहा कि “मैंने कहीं भी किसी हिंदू पुस्तक में नहीं पढ़ा या किसी विद्वान हिंदू व्यक्ति से नहीं सुना कि आपको अपने से कमजोर लोगों को आतंकित करना चाहिए या उन्हें नुकसान पहुंचाना चाहिए।”

राहुल गांधी ने कहा कि “उनका (भाजपा-आरएसएस) हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। वे किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करना चाहते हैं। वे कुछ लोगों का प्रभुत्व चाहते हैं।”

INDIA गठबंधन के बाद देश का नाम बदले जाने को लेकर पूरे देश में जहां बहस छिड़ी हुई है वहीं राहुल ने कहा कि ऐसा लगता है कि बीजेपी सरकार हमारे गठबंधन के नाम से चिढ़ती है। अब उन्होंने देश का नाम बदलने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में भारत और इंडिया दोनों नामों का जिक्र किया गया है।

बातचीत के दौरान एक बार फिर हमला करते हुए राहुल ने कहा कि “भाजपा और आरएसएस दलित, ओबीसी, आदिवासी और अल्पसंख्यक समुदायों की अभिव्यक्ति और भागीदारी को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। भारत में किसी भी जाति या समुदाय के व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है या उस पर हमला किया जा रहा है। यह वह भारत नहीं है जो मैं चाहता हूं। इस समस्या के समाधान के लिए जिस प्रकार की राजनीतिक कल्पनाशक्ति की आवश्यकता है, वह वर्तमान में भारत में मौजूद नहीं है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि “हमारे संविधान में, भारत को ‘इंडिया दैट इज भारत, राज्यों का एक संघ’ के रूप में परिभाषित किया गया है। तो, ये राज्य मिलकर इंडिया या भारत बने हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन राज्यों में शामिल सभी लोगों की आवाज ऊंची और स्पष्ट रूप से सुनी जाती है और किसी भी आवाज को कुचला या डराया नहीं जाता है।”

इंडिया गठबंधन के मुख्य मुद्दों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि “भारत की 60 फीसदी आबादी इंडिया गठबंधन को वोट देती है। बहुमत हमारे लिए वोट करता है। इस समय भाजपा के शासन में देश में घोर असमानता देखी जा रही है। आज हमारी बेरोज़गारी दर 40 वर्षों में सबसे अधिक है। दलित और पिछड़ी जाति के लोगों को भारत के शासन में या कॉर्पोरेट भारत में कोई जगह नहीं दी जा रही है। हम इस लड़ाई को कैसे आगे ले जाएंगे, इसके लिए ये मुख्य मुद्दे होंगे?”

राहुल ने छात्रों और शिक्षकों के साथ भारत जोड़ो यात्रा के प्रभाव, भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए विपक्ष की एकजुट लड़ाई, बदलती वैश्विक व्यवस्था और अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की और उनके सवालों के जवाब दिए।

(कुमुद प्रसाद की रिपोर्ट।)

1 Comment

Add yours
  1. 1
    rewatib7@gmail.com

    किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल कर फिर से घोटालों की सरकार बनाने के चक्कर में इंडी अलायन्स है

+ Leave a Comment

You May Also Like

More From Author