रोहिणी कमीशन की रिपोर्ट सार्वजनिक करे केंद्र सरकार: अखिलेन्द्र

Estimated read time 0 min read

चंदौली। केंद्र सरकार को पिछड़े वर्ग में अति पिछड़े समुदाय के आरक्षण के लिए बनी रोहिणी कमीशन की रिपोर्ट को तत्काल सार्वजनिक करना चाहिए और अन्य पिछड़े वर्ग में अति पिछड़ो के आरक्षण कोटे को अलग करना चाहिए। ताकि पूरे देश में कर्पूरी ठाकुर फार्मूले की तरह अति पिछड़ों, महिलाओं और पसमांदा मुसलमान को सामाजिक न्याय का लाभ मिल सके।

यह बात आज चंदौली के परमहंस गेस्ट हाउस में आयोजित कर्पूरी ठाकुर जयंती के अवसर पर ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के संस्थापक अखिलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि आज देश में डॉक्टर अंबेडकर के विचारों के अनुरूप सामाजिक अधिकारिता और आर्थिक सशक्तिकरण पर काम किया जाना चाहिए।

दलित सालिडेरिटी फोरम के गठन पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि दलितों में अनुसूचित जाति, जनजाति, अति पिछड़े, पसमांदा मुसलमान और महिलाएं सब शामिल है, जो सामाजिक अलगाव या भेदभाव की शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज जमीन, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे आर्थिक सशक्तिकरण के मुद्दों को मजबूती से उठाया जाना चाहिए।

रोजगार अधिकार अभियान के बारे में बताया की देश में सांस्कृतिक और आर्थिक असमानताएं बड़े पैमाने पर पैदा हुई है। देश की पूंजी कुछ लोगों के हाथ संकेंद्रित हो गई और सरकार के सहयोग से अदानी जैसे लोग मालामाल हो रहे हैं। इसलिए देश के हर नागरिक के संविधान प्रदत्त सम्मानजनक जीवन की गारंटी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार को सुनिश्चित किया जाना और साथ ही देश में खाली पड़े एक करोड़ पदों को भरने की मांग उठाई है और इसके लिए देश के सुपर रिच की संपत्ति पर टैक्स लगाकर संसाधन जुटाए जा सकते हैं।

सम्मेलन के बाद हुई बातचीत में पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह ने रोजगार अधिकार अभियान की सलाहकार समिति का पूर्वांचल का संयोजक बनना स्वीकार किया। बातचीत में दलित सालिडेरिर्टी फोरम के गठन व विस्तार पर भी निर्णय हुआ।

सम्मेलन में पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह ने कहा कि आज जिस तरह राजनीति में धनबल और बाहुबल का प्रवेश हुआ है उसके बरअक्स कर्पूरी ठाकुर राजनीति में शुचिता के बहुत बड़े प्रतीक हैं। अपने पिता पूर्व सांसद प्रभु नारायण सिंह और कर्पूरी ठाकुर की मित्रता को याद करते हुए उन्होंने कहा कि इन सबका पूरा जीवन समाज की सेवा में ही लगा।

सम्मेलन का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी इंद्रजीत शर्मा और अध्यक्षता एडवोकेट धनश्याम शर्मा ने किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य तिलकधारी बिंद, जोखु सिद्दीकी, एआईपीएफ के अजय राय, एडवोकेट सुनील मौर्य, चेखुर प्रजापति, केशव राजभर, पत्रकार राकेश शर्मा, दीपक पासवान, सुदामा यादव, कयामुद्दीन, राम भोग शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, विद्याधर, एसकेपी नंद, मदन मोहन शर्मा, इंजीनियर लल्लन शर्मा, बसंत वर्मा, बुलबुल सलमानी आदि ने अपने विचारों को रखा।

(प्रेस विज्ञप्ति)

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author