नवादा के कृष्णानगर गांव से होगी बदलो बिहार न्याय यात्रा की शुरूआत

Estimated read time 1 min read

पटना। भाकपा-माले द्वारा 16-25 अक्टूबर तक चलने वाली ‘बदलो बिहार न्याय यात्रा’ के तहत माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य नवादा जिले के कृष्णानगर से यात्रा शुरू करेंगे। जहां कुछ ही दिन पहले भूमाफिया गिरोह ने मांझी व रविदास जाति के गरीबों के 32 घरों को आग के हवाले कर दिया था। यह भयावह घटना राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी थी।

नवादा से निकलकर यह यात्रा गया, अरवल, जहानाबाद और पटना जिला से गुजरते हुए 25 अक्टूबर को पटना में संपन्न होगी। इस यात्रा में माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य के अलावा मगध जोन के प्रभारी का. अमर, एमएलसी का. शशि यादव, फुलवारी विधायक का. गोपाल रविदास और घोसी विधायक का. रामबली सिंह यादव मुख्य रूप से शामिल रहेंगे।

नालंदा से सहायक यात्रा का नेतृत्व पालीगंज विधायक का. संदीप सौरभ और अरवल की सहायक यात्रा का नेतृत्व विधायक का. महानंद सिंह करेंगे। माले महासचिव की यात्रा गया जिले के उन इलाकों से होकर गुजरेगी जहां हाल के दिनों में दलित उत्पीड़न की सर्वाधिक घटनाएं हुई हैं।

वे टिकारी के चिरैली गांव का भी दौरा करेंगे जहां सामंतों ने एक महादलित मजदूर का तलवार से हाथ काट लिया था।

शाहाबाद जोन की यात्रा का नेतृत्व पार्टी राज्य सचिव का. कुणाल और काराकाट सांसद का. राजाराम सिंह करेंगे। इस यात्रा में आरा सांसद सुदामा प्रसाद, ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी, पूर्व विधायक का. मनोज मंजिल, काराकाट विधायक अरूण सिंह, अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन आदि नेता भी रहेंगे।

इसकी एक सहायक यात्रा बक्सर से भी निकलेगी जिसका नेतृत्व डुमरांव विधायक अजीत कुमार सिंह करेंगे। तरारी में यात्रा का नेतृत्व युवा नेता राजू यादव करेंगे

मिथिला जोन का नेतृत्व पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य का. धीरेन्द्र झा और पूर्व विधायक का. मंजू प्रकाश करेंगे। यह यात्रा मिथिला क्षेत्र के विभिन्न जिलों से गुजरते हुए विभूतिपुर में संपन्न होगी।

तिरहुत जोन की यात्रा का नेतृत्व सिकटा विधायक का. वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता करेंगे। यह यात्रा भितहरवा से शुरू होकर मुजफ्फरपुर में संपन्न होगी।

सारण जोन की यात्रा का नेतृत्व दरौली विधायक का. सत्यदेव राम, पूर्व विधायक का. अमरनाथ यादव, का. नईमुद्दीन अंसारी आदि नेता करेंगे। गोपालगंज, सिवान और सारण जिले में यह यात्रा होगी।

27 अक्टूबर को पटना में बदलो बिहार न्याय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यात्रा के दौरान वितरण के लिए पर्याप्त संख्या में पर्चा, बैनर, चाइनीज व झंडे की व्यवस्था की गई है रास्ते में पड़नेवाले चट्टी-बाजारों पर जनसंवाद किया जाएगा।

यह न्याय यात्रा मुख्य सात मांगों को लेकर हो रही है जो निम्नलिखित हैं:

  1. सरकारी वादा के अनुसार तमाम गरीबों को 2 लाख रु, 5 डिसमिल आवास भूमि और पक्का मकान की गारंटी करो!
  2. दलित-गरीब-महिलाओं-अल्पसंख्यकों पर जारी हिंसा पर रोक लगाओ!
  3. जबतक गरीबों के वास-आवास-जोत की भूमि और बटाईदारों के हक की गारंटी नहीं होती और सभी लोगों की जमीन के कागजात दुरुस्त नहीं हो जाते, तब तक सर्वे पर रोक लगाओ!
  4. स्मार्ट मीटर लगवाने की अनिवार्यता खत्म करो, बिजली की दर आधी करो, कृषि कार्य व गरीबों के लिए 200 यूनिट मुफ्त बिजली दो!
  5. बाढ़ पीड़ितों के लिए तत्काल राहत की व्यवस्था करो, किसानों को 50 हजार रु प्रति एकड़ फसल क्षति मुआवजा दो, तमाम पीड़ितों को पर्याप्त बाढ़ क्षति मुआवजा दो, बाढ़ का स्थाई निदान करो!
  6. 10 लाख से ज्यादा स्कीम वर्कर्स-आशा, आंगनबाड़ी, विद्यालय रसोइया, जीविका दीदी, ग्रामीण नर्सेज, मनरेगा मजदूरों, सफाई मजदूरों आदि को केंद्र सरकार द्वारा घोषित नई मजदूरी दर के मुताबिक पारिश्रमिक-मानदेय की गारंटी करो!
  7. बिहार में आरक्षण वृद्धि को संविधान की नवीं अनुसूची में शामिल करो, पूरे देश में जातीय गणना कराओ, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दो!

(प्रेस विज्ञप्ति)

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author