जुबानी जंग के बीच थमा दूसरे चरण का मतदान, कल 94 सीटों के लिए डाले जाएंगे वोट

Estimated read time 1 min read

पटना। बिहार विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार थमने के बाद कल वोट डाले जाएंगे। इस बार के चुनाव में रोजगार के मुद्दे के इर्द गिर्द घूमती राजनीति को दूसरे चरण में पीछे धकेलने की खूब कोशिश दिखी। नेताओं के बिगड़े बोल भी सुनने को मिले। बावजूद इसके सतही सवालों को लेकर प्रचार थमने तक कोई बड़ी गोलबंदी होते नहीं दिखी।

दूसरे चरण में राज्य की 94 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। तीन चरणों में हो रहे मतदान के क्रम में इस चरण में सर्वाधिक सीटों पर वोट डाले जाने हैं। निर्णायक बहुमत तय करने के लिहाज से दूसरे चरण का मतदान महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

महागठबंधन व एनडीए के बीच का सीधे मुकाबला नेताओं के बोलबचन में भी देखने को मिला। दूसरे चरण के प्रचार में तेजी आने के साथ ही स्टार प्रचारकों की भी जुबान फिसलते दिखी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव के जंगल राज की याद  दिलाते दिलाते उनके परिवार पर हमला करना शुरू कर दिए। उन्होंने कहा कि बेटी पर भरोसा ही नहीं रहा। बेटे की चाहत में ही कई बेटियां आईं। एक सभा में विरोध-प्रदर्शन कर रहे एक युवक के खिलाफ मंच से ही नीतीश कुमार ने डीएम से मुकदमा दर्ज करने को कह डाला।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रचार के अंतिम दिन लालू के राज की याद दिलाते हुए इशारों में तेजस्वी यादव को जंगल राज का युवराज कह डाला। राहुल गांधी व तेजस्वी यादव को दो युवराजों की जोड़ी करार देते हुए हमला बोला। हालांकि एनडीए के नेताओं पर भी महागठबंधन के नेताओं ने जमकर जवाबी हमला किया।और इस कड़ी में उन्हें कोरॉना काल में मजदूरों की परेशानी व नोटबंदी के प्रभाव की याद दिलायी। इन सबके बावजूद तेजस्वी यादव के दस लाख लोगों को नौकरी देने के वादे का दूसरे चरण में भी युवाओं पर अपील दिखी।

इन सीटों पर होगा मतदान

उत्तर बिहार के 94 विधानसभा क्षेत्रों में तीन नवम्बर को मतदान होना है। ये सीटें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, नालंदा और पटना में हैं। इन क्षेत्रों की कुल 94  सीटों में दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर और फुलवारी, नौतन, चनपटिया, बेतिया, हरसिद्धि, गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, शिवहर, सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर, बेलसंड, मधुबनी, राजनगर, झंझारपुर, फुलपरास, कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, मीनापुर, कांटी, बरूराज, पारू, साहेबगंज, बैकुण्ठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे, हथुआ, एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गरखा, अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ, राजा पाकार, राघोपुर, महनार, उजियारपुर, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसड़ा, हसनपुर, चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी, अलौली, खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, नाथनगर, अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर, इस्लामपुर, हिल्सा, नालंदा, हरनौत, बख्तियारपुर, सिवान, जीरादेई, दरौली, रघुनाथपुर, दरौंदा, बड़हरिया गौरेयाकोठी व महराजगंज शामिल है।

इनकी प्रतिष्ठा है दांव पर

महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव राघोपुर से, उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव हसनपुर से, राजद प्रमुख लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय परसा से, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव पटना साहिब से, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार नालंदा से, सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह मधुबन से, राज्य मंत्री रामसेवक सिंह हथुआ से चुनावी मैदान में हैं। पटना के बांकीपुर सीट से कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा भाग्य आजमा रहे हैं।

(पटना से स्वतंत्र पत्रकार जितेंद्र उपाध्याय की रिपोर्ट।)

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author