Friday, April 26, 2024
प्रदीप सिंह
प्रदीप सिंहhttps://www.janchowk.com
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय और जनचौक के राजनीतिक संपादक हैं।

हमें न्याय के लिए उन यातनाओं से बार-बार गुजरना पड़ रहा है: विनेश फोगाट

नई दिल्ली। जंतर-मंतर पर महिला पहलवानों को धरना देते हुए आज एक महीने पूरे हो गए। पहलवानों का धरना-प्रदर्शन 23 अप्रैल से चल रहा है और आज 23 मई है। अभी तक सरकार ने आरोपी बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई नहीं की है और न ही कोई आश्वासन दिया है। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप से एफआईआर तो दर्ज हो चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। विनेश फोगाट कहती हैं कि इंसाफ की हमारी लड़ाई एक महीने पुरानी है फिर भी ऐसा लगता है जैसे हम जंतर-मंतर पर एक साल से हैं। इसलिए नहीं कि हम इस भीषण गर्मी में सड़क पर सोते हैं, शाम ढलते ही मच्छर और आवारा कुत्तों का साथ मिलता है। ऐसा लगता है जैसे धीमी गति से चल रही न्याय के पहिए के साथ न्याय की यह लड़ाई हमेशा से जारी है।

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की है।

इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर के मुताबिक विनेश फोगाट ने कहा कि सच कहूं तो, जब हमने जनवरी में महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न और महासंघ में कुप्रबंधन के बारे में बोलने का फैसला किया, तो हमें विश्वास था कि हमारी आवाज़ मायने रखेगी। और हमें विश्वास था कि जल्द ही हमें न्याय मिल जायेगा। खेल मंत्रालय ने आरोपों की जांच के लिए एक समिति का गठन किया था लेकिन अब हमें पता चला कि यह एक छलावा था।

विनेश फोगाट कहती हैं कि जनवरी में जब मैंने, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने जंतर मंतर पर विरोध शुरू करने का फैसला किया, तो हमें लगा कि न्याय मिलने में दो से तीन दिन से ज्यादा नहीं लगेंगे। हमने कभी नहीं सोचा था कि हमें उन महिला पहलवानों के सम्मान के लिए फिर से विरोध करना पड़ेगा जिन्होंने यौन उत्पीड़न के बारे में बोलने का साहस दिखाया है।

अब कल्पना करिए कि हमें न्याय के लिए कितनी बार उन यातनाओं से फिर गुजरना पड़ रहा है। ओवरसाइट कमेटी, भारतीय ओलंपिक संघ की कमेटी, पुलिस और फिर मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने के लिए उन दर्दनाक घटनाओं के बारे में एक बार नहीं बल्कि कई बार बात करनी पड़ी है।

फिर भी, आज एक महीने के बाद भी कोई न्याय नहीं दिख रहा है। यौन उत्पीड़न के बारे में बार-बार बात करना शिकायतकर्ताओं के लिए यातना जैसा है। कई अन्य लड़कियों की तरह, मुझे भी इस आदमी के कारण इन सभी वर्षों में चुपचाप यातना सहना पड़ा और मेरे पास कोई विकल्प नहीं था।

कोई भी अनुमान लगा सकता है कि संसद सदस्य बृजभूषण की सुरक्षा क्यों की जा रही है। लेकिन, जैसा कि हमने कहा है, हम जंतर मंतर से तब तक नहीं हटेंगे जब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता। पिछले कुछ महीने तनावपूर्ण रहे हैं। लेकिन मैं जानती हूं कि महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए यह एक लंबी परीक्षा की लड़ाई हो सकती है और मैं कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हूं।

एशियाई खेल नजदीक हैं और ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग चक्र शुरू हो रहा है और हालांकि हमें भारत का प्रतिनिधित्व करना है और पदक जीतना है, फिलहाल यह एक बड़ी लड़ाई है। क्‍योंकि अगर हम न्‍याय पाए बिना अपना विरोध बंद कर देंगे तो यौन उत्‍पीड़न झेलने वाली महिलाएं चुप रहेंगी और सहेंगी।

हमारी एकता को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। लेकिन जो चाहते थे कि हम असफल हों, वे हमारे संकल्प को भंग नहीं कर सके। हम और मजबूत होकर लौटे हैं।

पहले हम राजनीतिक खेल के प्यादे थे। अब हम अपने फैसले खुद कर रहे हैं। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमारा अपमान किया है। उनका रवैया ऐसा है, “मैं खेल मंत्री हूं, आपको मेरी बात माननी होगी।” जब यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं ने उन्हें अपनी आपबीती सुनाई, तो उन्होंने उनकी आंखों में आंखें डालकर सबूत मांगा। और निगरानी समिति के सदस्यों ने भी ऐसा ही किया।

हमने जनवरी में तीन दिन बाद खेल मंत्री से मुलाकात और भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारियों के आश्वासन के बाद अपना पहला विरोध खत्म किया था, लेकिन अब हम जानते हैं कि आंख मूंदकर भरोसा करना गलती थी।

सोमवीर, मेरे पति और मैंने एक-दूसरे से कहा कि हम लड़ाई जारी रखेंगे भले ही दूसरे लोग किसी भी कारण से बाहर हो जाएं।

जनवरी में, हमें नहीं पता था कि सिस्टम कैसे काम करता है और हम भोले थे। हमने जनवरी में एफआईआर नहीं की। क्यों? हम पुलिस से डरते थे। हम गांवों से आते हैं। क्या आपने देखा है कि हम वहां कैसे रहते हैं? पुलिस प्राथमिकी दर्ज करती है, मीडिया इसकी रिपोर्ट करता है, नाम सामने आते हैं और सभी पीड़ित पर हमला करते हैं। हमारे गांवों में लोगों के लिए एफआईआर बहुत बड़ी चीज है और वह भी यौन उत्पीड़न के लिए। हमें लगता था कि एफआईआर दर्ज कराते ही बृजभूषण हमें मरवा देगा।

धरने-प्रदर्शन का विचार मेरे दिमाग में कभी नहीं आया, हालांकि बृजभूषण के गलत कामों को उजागर करने का विचार कई बार मेरे दिमाग में आया। मैं मीडिया से बात करना चाहती थी, खासकर टोक्यो ओलंपिक के बाद लेकिन मैंने खुद को रोक लिया।

दिसंबर 2022 में मैंने कहा था कि अब बहुत हो गया। मैंने अपने पति सोमवीर और फिर बजरंग से बात की। हमें लगा कि यह बोलने का समय है। हालांकि सात शिकायतकर्ता हैं, लेकिन यौन उत्पीड़न के कई अन्य शिकार हैं जो अभी भी सामने आने से डरते हैं।

हमें बस एक ही डर है कि हमें कुश्ती छोड़नी पड़ सकती है। हम मानते हैं कि हमारे पास खेल में पांच साल और हैं लेकिन कौन जानता है कि इन विरोध प्रदर्शनों के बाद हमारे लिए भविष्य क्या है। हम यह भी जानते हैं कि हमारी जान जोखिम में हो सकती है क्योंकि हमने न केवल बृजभूषण बल्कि अन्य शक्तिशाली ताकतों का भी मुकाबला किया है, लेकिन मुझे मौत का डर नहीं है।

अगर हम चुप रहते तो जिंदगी भर पछताते। यदि आप न्याय के लिए नहीं लड़ सकते तो आपके गले में पदकों का क्या मतलब है? हम व्यवस्था के खिलाफ लड़ रहे हैं ताकि महिलाओं की अगली पीढ़ी कुश्ती खेल सके और सुरक्षित वातावरण में प्रतिस्पर्धा कर सके।

चूंकि हमने 23 अप्रैल को अपना दूसरा विरोध शुरू किया था, कभी-कभी मुझे खुद को याद दिलाना पड़ता है कि मैं कौन हूं क्योंकि सब कुछ इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है और मैं असमंजस में हूं।

हम फुटपाथ पर सोते हैं, फिर सुबह ट्रेनिंग करते हैं, सैकड़ों नेक लोगों से मिलते हैं और सलाह और आशीर्वाद देते हैं। हम ऐसी स्थिति में कभी नहीं रहे हैं और कभी-कभी हम अनिश्चित होते हैं कि आगे क्या करना है।

ऐसा लगता है जैसे यह लड़ाई दुनिया बनाम हम है। विरोध को बदनाम करने और हमारी एकता को तोड़ने की परोक्ष और खुली धमकियां दी जा रही हैं। लेकिन हम लड़ते रहेंगे।

यहां तक कि हमारे माता-पिता भी डरे हुए हैं। मेरा भाई यहां आता है लेकिन उसे मेरी चिंता है। मेरी मां घर वापस प्रार्थना करती रहती है। वह पूरी बात नहीं समझती है लेकिन पूछती रहती है “बेटा, कुछ होगा?” मुझे उन्हें आश्वस्त करना है कि हमारा विरोध व्यर्थ नहीं जाएगा और हम जीतेंगे।

(प्रदीप सिंह की रिपोर्ट।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles