झारखंड के धनबाद-रांची हाईवे रामगढ़ के करीब आज 15 सितंबर सुबह-सुबह भीषण हादसा हुआ है। इसमें 5 लोग जिंदा जल गए हैं। घटना रजरप्पा थाना क्षेत्र के NH-23 के मुरुबंदा इलाके की है। यहां विपरीत दिशा से आ रही कार और बस की सीधी टक्कर हो गई। इसके बाद कार में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख बस में सवार सभी यात्री कूदकर भाग गए। कार सवार यात्रियों को निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया। घटना के करीब एक घंटे बाद दमकल की गाड़ी आग बुझाने पहुंची। कार लगभग पूरी तरह जल चुकी थी। बस का भी आधे से ज्यादा हिस्सा जल चुका है। अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि महाराजा बस धनबाद से रांची की ओर जा रही थी। कार रांची से आ रही थी। कार काफी स्पीड में थी। मुरुबंदा के पास ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया। वह सड़क पर कभी लेफ्ट तो कभी राइट जा रही थी। बस ड्राइवर ने कार को बचाने की बहुत कोशिश की। कार के साथ उसने भी अपनी साइड बदली, लेकिन देखते ही देखते कार बस के अगले हिस्से में जा घुसी और चंद सेकेंड में ही कार में आग लग गई।

ग्रामीणों ने बताया कि कार में सवार लोगों को तो निकलने का मौका तक नहीं मिला, लेकिन घटना के बाद बस में सवार लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। सभी बस से कूदकर भागने लगे। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। कार से कंकालों को निकालने का काम शुरू हो गया है। पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी है। वहीं घटना के बाद NH पर आवागमन रुक गया है। इसके कारण दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है।

कार के रजिस्ट्रेशन से जुटाई गई जानकारी के मुताबिक कार बिहार के पटना की है। रामगढ़ पुलिस की जांच में यह निकल कर सामने आ रहा है कि कार (BR 01 BD 6318) आलोक रोशन के नाम से रजिस्टर्ड है। इनका स्थायी पता पंचशिव मंदिर के पीछे कंकड़बाग में है। हालांकि, अभी तक पुलिस की मृतकों के परिजन से बातचीत नहीं हो पाई है।
(झारखंड से वरिष्ठ पत्रकार विशद कुमार की रिपोर्ट।)
+ There are no comments
Add yours