तन्मय के तीर

केंद्र की मौजूदा सरकार अपने बोले गए बड़े से बड़े झूठ के लिए ही आजकल जानी जाती है। अब उसने संसद के भीतर बोला है कि देश में आक्सीजन की कमी से एक भी कोरोना पीड़ित की मौत नहीं हुई है। इससे बड़ी बेशर्मी और निर्लज्जता की कोई दूसरी बात नहीं हो सकती है कि यह बात सरकार उन लोगों के सामने बोल रही है जिन्होंने महामारी के समय इन संकटों को झेला है। किसी के परिजन अस्पताल में भर्ती नहीं हो पाए तो किसी को समय पर आक्सीजन नहीं मिला और कहीं आक्सीजन की सप्लाई रोक दी गयी। उस दौर की रोजाना की ये खबरें हुआ करती थीं। लेकिन मोदी की शर्मनिपरपेक्ष सरकार ने उन सारी घटनाओं पर अपने बोले गए इस झूठ से पर्दा डाल देना चाहती है। और यह सिलसिला केवल केंद्र तक सीमित नहीं है। भाजपा शासित दूसरे राज्यों ने भी अभी यही राग अलापना शुरू कर दिया है। गोवा की विधानसभा में भी वहां के स्वास्थ्य मंत्री ने यही बात कही है। इसी पर पेश है कार्टूनिस्ट तन्मय त्यागी का एक और कार्टून।

More From Author

कोई नहीं दबा सकता है हिंदुस्तान के युवाओं की आवाज: राहुल गांधी

यूपी: चुनाव से पहले संगठन को रवां करने में जुटी कांग्रेस, कमेटियों के गठन और प्रशिक्षण का काम शुरू

Leave a Reply