असम के मुख्यमंत्री हमें डराने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं: कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की न्याय यात्रा असम से मेघालय पहुंच गयी है। लेकिन सोमवार को असम में हिमंता बिस्वा सरमा की सरकार ने जिस तरह यात्रा में शामिल लोगों और राहुल गांधी के साथ व्यवहार किया वह किसी भी लोकतांत्रिक देश के लिए शुभ संकेत नहीं है। असम सरकार ने राहुल गांधी को वैष्णव संत शंकरदेव की जन्मस्थली जाने से रोक दिया। राहुल गांधी और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता 2 घंटे तक घरने पर बैठे रहे। कांग्रेस के स्थानीय नेताओं से लेकर केंद्रीय नेताओं के ऊपर एफआईआर दर्ज किया गया है।

असम कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा ने कहा कि “असम में 18 जनवरी को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ जोरहाट से गुजरी। जोरहाट में पदयात्रा के बाद अब राजनीतिक बदले की भावना के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।”

असम कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि “आज एक माहौल बनाकर असम के मुख्यमंत्री द्वारा हमें डराने की नाकाम कोशिश की जा रही है। असम की जनता ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को जो प्रेम दिया है, हम उनके आभारी हैं।“

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि “आज पीएम मोदी और हिमंता बिस्वा सरमा ने बोरदोवा थान के महत्व को धूमिल कर उसका अपमान किया है। अगर वे नहीं चाहते कि टीवी में मोदी के अलावा कोई और चेहरा नजर आए तो चैनल मालिकों को मना कर दीजिए कि हमें न दिखाएं। उन्होंने एक अफवाह भी फैलाई कि जिस समय राहुल गांधी जी दर्शन के लिए जाना चाहते हैं, उस वक्त वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहा होगा, लेकिन जब हम वहां गए तो कोई कार्यक्रम नहीं हो रहा था।”

कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा कि “ देश के ‘अहंकराचार्य’ नहीं चाहते कि देश की निगाहें किसी और विषय पर हों। हम 2 घंटे तक बैरिकेड के पास बैठे रहे और जब गौरव गोगोई जी और शिवामणि बरुआ जी बोरदोवा थान से वापस आए तो हम वहां से निकले। हमें खेद है कि इन कारणों से हम सुबह यात्रा नहीं कर पाए।“

असम कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि असम की जनता को यात्रा में शामिल होने से रोकने के लिए राज्य सरकार तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है! असम के भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री ये समझ लें कि ये भारत जोड़ो न्याय यात्रा न तो डरेगी और न ही रुकेगी। राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ मेघालय की धरती पर आगे बढ़ रही है। इस महायात्रा को मिल रहा अपार जनसमर्थन और प्यार, अन्याय के खिलाफ जारी लड़ाई को मजबूती दे रहा है। न्याय का हक, मिलने तक यात्रा जारी है।

कांग्रेस नेता ने सोमवार को असम के नौगांव में कहा, कानून और व्यवस्था संकट के दौरान, हर कोई वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान पर जा सकता है, केवल “राहुल गांधी नहीं जा सकते।”

राहुल गांधी को शंकरदेव की जन्मस्थली जाते समय हैबरगांव में रोका गया, जहां उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और समर्थकों के साथ धरना दिया, जबकि पार्टी सांसद गौरव गोगोई और बताद्रवा विधायक सिबामोनी बोरा मुद्दे को सुलझाने के लिए जन्मस्थान की ओर बढ़े।

राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा कि शंकरदेव की तरह, “हम भी लोगों को एक साथ लाने और नफरत फैलाने में विश्वास नहीं करते हैं। वह हमारे लिए गुरु की तरह हैं और हमें दिशा देते हैं। इसलिए मैंने सोचा कि जब मैं असम आऊंगा तो मुझे उन्हें अपना सम्मान देना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि उन्हें 11 जनवरी को निमंत्रण मिला था लेकिन “रविवार को हमें बताया गया कि कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है।“

गांधी ने कहा, ”यह अजीब है क्योंकि इलाके में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है, लेकिन गौरव गोगोई और सभी लोग जा सकते हैं लेकिन केवल राहुल गांधी नहीं जा सकते।”

”कोई कारण हो सकता है लेकिन मौका मिलने पर मैं बताद्रवा जाऊंगा। उन्होंने कहा, ”मेरा मानना है कि असम और पूरे देश को शंकरदेव के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए।”

श्री शंकरदेव सत्र की प्रबंध समिति ने रविवार को घोषणा की थी कि वे कांग्रेस नेता को 22 जनवरी को दोपहर 3 बजे से पहले सत्र में जाने की अनुमति नहीं देंगे, क्योंकि मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पहले दिन एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले राहुल गांधी से दर्शन न करने का अनुरोध किया था।

बोरा के साथ सत्र का दौरा करने वाले गोगोई ने कहा कि परिसर में और उसके आसपास कोई भीड़ नहीं थी और ”यह बिल्कुल खाली था।”

”एक झूठ और अफवाह फैलाई गई कि अगर गांधी वहां जाते तो कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती थी। कालियाबोर से कांग्रेस सांसद ने कहा, ”मुख्यमंत्री ने बताद्रवा के इतिहास और श्री शंकरदेव की विरासत पर एक काला धब्बा लगा दिया है।”

उन्होंने कहा, ”हमने राहुल जी की ओर से शांति और सद्भाव की प्रार्थना की और परिसर में मौजूद सभी पुजारियों ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।”

गोगोई ने कहा, ”पुजारियों ने हमें बताया कि उन्हें बताया गया था कि कानून और व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है क्योंकि कई संगठनों ने राम मंदिर के अभिषेक के अवसर पर परिसर में कार्यक्रमों की योजना बनाई है, लेकिन हमने इसे बिल्कुल खाली पाया।”

उन्होंने कहा, ”इलाके में स्थिति बिल्कुल शांतिपूर्ण थी लेकिन प्रशासन ने भीड़ और कानून-व्यवस्था की स्थिति के बारे में झूठ फैलाया।”

गोगोई ने कहा कि जब वे सत्र से बाहर आ रहे थे, एक महिला सदस्य आई और उन्हें राहुल गांधी के लिए एक ‘गमोसा’ (दुपट्टा) दिया, जिसे हमने उन्हें सौंप दिया, जबकि ‘पुजारियों’ ने कहा कि प्रार्थना समाप्त करने के बाद वे उन्हें (राहुल गांधी) को प्रसाद भेज देंगे।

गांधी और उनके दल ने सुबह सत्र जाने के लिए शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें हैबरगांव में रोक दिया गया, जब नागांव के एसपी नवनीत महंत और अतिरिक्त जिला आयुक्त लाख्यज्योति दास ने उन्हें समझाया कि उन्हें सत्र में जाने की अनुमति क्यों नहीं दी जा सकती।

गांधी ने पुलिस से सवाल किया कि उन्हें सत्र का दौरा करने से क्यों रोका जा रहा है। क्या पीएम मोदी अब तय करेंगे कि कौन मंदिर जाएगा और कब जाएगा?

राहुल गांधी ने पुलिस से कहा, “हम कोई समस्या पैदा नहीं करना चाहते, बस सत्र में प्रार्थना करने जाना चाहते हैं।”

सत्र के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, भारी पुलिस बल की तैनाती और सड़कों की नाकेबंदी लागू थी।

एआईसीसी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि अधिकारियों ने गांधी से कहा था कि कानून-व्यवस्था की समस्या हो सकती है और जब उन्होंने (गांधी) अकेले जाने की पेशकश की, तो अनुरोध ठुकरा दिया गया।

जयराम रमेश ने कहा, “यह स्पष्ट है कि उन्हें उस पवित्र स्थान पर जाने से रोकना उनकी सोची-समझी नीति है जो सभी के लिए सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व रखता है।”

हमने भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से क्यों शुरू की: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने मेघालय में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमने भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से क्यों शुरू की। इसका कारण यह है कि आरएसएस और भाजपा की विचारधारा ने मणिपुर को नष्ट कर दिया है। नफरत और हिंसा की राजनीति ने राज्य को टुकड़ों में बांट दिया है, जिससे सैकड़ों लोगों की मौत हुई है और हजारों लोगों को अपनी संपत्ति गंवानी पड़ी है। यह पूरी त्रासदी है! इसलिए हम शेष भारत को यह संदेश देना चाहते थे कि मणिपुर के लोग कितना दर्द महसूस कर रहे हैं।

यह मेरे लिए आश्चर्य की बात है कि भारत के प्रधानमंत्री ने अभी तक मणिपुर का दौरा नहीं किया है। क्या मणिपुर एक भारतीय राज्य नहीं है? क्या मणिपुर के लोग भारत का हिस्सा नहीं हैं? अगर पीएम मणिपुर में हिंसा रोकना चाहते हैं तो तीन दिन में ऐसा कर सकते हैं। सच तो यह है कि उन्हें मणिपुर में हिंसा ख़त्म करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

(प्रदीप सिंह जनचौक के राजनीतिक संपादक हैं।)

प्रदीप सिंह

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय और जनचौक के राजनीतिक संपादक हैं।

More From Author

रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के समानांतर ममता बनर्जी ने रैली निकाल सर्वधर्म सद्भाव और धर्मनिरपेक्षता का दिया संदेश

जन्मदिवस पर विशेष: आज सुभाष चंद्र बोस की किसे जरूरत है?

Leave a Reply