पालघर में भीड़ तो महज़ हथियार थी, सोशल मीडिया की भड़काऊ पोस्टों ने पहले ही बना दिया था साधुओं के खिलाफ माहौल

Estimated read time 3 min read

मुंबई। पालघर की मॉब लिंचिंग में दो साधुओं और उनके कार चालक की हत्या के मामले में इसके सबसे पहले ज़िम्मेदारों तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है। हत्या की पृष्ठभूमि और माहौल तैयार करने वाले ये हत्यारे तो आज भी मजे से देश भर में खुलेआम घूम रहे हैं। सोशल मीडिया पर नक़ली नामों और फ़र्ज़ी खातों के नाम से मौजूद इन हत्यारों तक न तो पुलिस पहुँच रही है और न ही क़ानून के लंबे हाथ। और ये आज भी पुराने तरीक़े से घृणा और नफ़रत फैलाने के अपने पुराने कारोबार में लिप्त हैं।

कुछ ऐसे नफरत फैलाने वाले सोशल मीडिया संदेशों के स्क्रीनशॉट इन पंक्तियों के लेखक को उपलब्ध हुए हैं, जो स्थापित करते हैं कि नफरत की जो नदी नफरत के सौदागरों ने बनाई, उसी का नतीजा है दो साधुओं और उनके ड्राइवर की बर्बर हत्या।

नफरत के बीज कुछ लोगों ने बोए, उसे सोशल मीडिया पर विशाल कट्टरपंथी सेना ने खाद-पानी दिया, उसकी जमीन पालघर जिले के तमाम इलाकों में भी तैयार होती रही। मार्च माह से ही नफरत फैलाने का घिनौना खेल सोशल मीडिया पर चल रहा था।

गढ़चिंचोली गांव के आदिवासियों के बीच भी यह खबर खूब जोर-शोर से प्रचारित-प्रसारित हो चुकी थी कि वहां कुछ लोग गड़बड़ी फैलाने आने वाले हैं। आदिवासियों को नहीं पता कि ये लोग कौन हैं, कैसे दिखते हैं, किस वाहन से आएंगे, वे तो बस गड़बड़ी फैलाने वालों का इंतजार कर रहे थे। इसके बाद असली साधुओं को ही नफरत की नदी की वहशी गाद ने अपने लपेटे में ले लिया।

नफरत के प्रचारक गिरफ्तार नहीं

इन स्क्रीनशॉट में लिखा है कि “हिंदू साधु के भेष में कोरोना संक्रमित कुछ मुसलमान भेजे गए हैं, जो यह संक्रमण फैलाएंगे।” इन सबकी भाषा एक सी है, बस नाम और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ही अलग-अलग हैं।

फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट

नफरत फैलाने वाले ये शब्द हैं, “एक गुप्त सूचना मिली है जिसमें कुछ मुस्लिम ग्रुप जो खुद कोरोना के शिकार हैं। उनको यह मिशन दिया गया है कि हिन्दू बस्तियों में साधु के भेष में जाएं और हिंदुओं को संक्रमित करें।”

हर व्यक्ति ने ये शब्द सोशल मीडिया पर फैलाते समय यह विचार तक नहीं किया कि उनकी इस करनी से क्या अनर्थ हो सकता है। नफरत और झूठी खबर फैलाने वाले एक भी आरोपी को पालघर पुलिस या स्टेट सीआईडी ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है।

नक्सलवादियों पर तोमहतों का दौर

कोरोना संक्रमित साधु वेश में मुस्लिमों के आने से संबंधित कुछ लिंक और स्क्रीनशॉट हम यहां दिखा रहे हैं। दोनों साधुओं और उनके ड्राइवर की हत्या के असली गुनहगार इसी मानसिकता के लोग हैं। ये दुर्भाग्यपूर्ण और नृशंस हत्याएं सोची-समझी साजिश का नतीजा कही जा सकती हैं। फर्क इतना ही है कि इस बार मामला उल्टा पड़ गया।

हिंदुत्व के नाम पर और संविधान प्रदत्त बोलने की आजादी का फायदा उठाते हुए अनर्गल बातें और दावे लगातार सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं। मुसीबत यह है कि जब अपना ही तीर पलट कर खुद को आ लगा, तो उसे भी किसी और का चलाया तीर बताने के लिए हाय-तौबा शुरू हो गई। अब इसे कम्युनिस्टों और नक्सलवादियों के कमान से चला तीर करार देने वाली फ़र्ज़ी पोस्टों और वीडियो की बाढ़ आ गयी है।

मुस्लिमों पर उठा रहे अंगुली

पालघर जिले में हिंसक भीड़ द्वारा चोर समझ कर साधुओं की पीट-पीट कर हत्या का मामला सोशल मीडिया पर आज भी चर्चा में है। सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में इस हत्याकांड को अभी भी जातीय और धार्मिक रंग देने की कोशिश हो रही है।

कई समाचार चैनलों में भी साधुओं के हत्यारों को मुस्लिम बताने वाले दावे हुए हैं। उन्हें वीडियो में ‘शोएब बस‘ कहते लोग सुनाई दे रहे हैं। जबकि इसकी सच्चाई यह है कि वीडियो में एक शख़्स ने कहा कि ‘ओए बस’ इसी को शोएब बस करार दे दिया गया।

महाराष्ट्र सरकार ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि हत्याकांड से मुस्लिमों का लेना-देना नहीं है।

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दावा किया कि पालघर मॉब लिंचिंग में जिन 101 लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें एक भी मुस्लिम नहीं है। उन्होंने वीडियो में ओए शोहेब शब्द पर हंगामा मचाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि लोग ‘ओए बस‘ बोल रहे हैं, उसे गलत तरीके से न फैलाएं।

वायरल वीडियो में मुस्लिमों द्वारा साधुओं की हत्या के दावे और वीडियो में ‘शोएब बस‘ कहने वाले दावों को गृहमंत्री ने पूरी तरह खारिज कर दिया है।

साइबर सेल के दिए निर्देश

देशमुख के मुताबिक राज्य का पूरा तंत्र कोविड-19 महामारी से लड़ रहा है, कुछ लोगों ने इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने की गलत कोशिश की है। उन्होंने कहा कि साइबर सेल को निर्देश दिए गए हैं कि इस बारे में गलतबयानी और भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

इसी तरह से नीचे ढेर सारे ऐसे फ़ेसबुक पोस्ट के लिंक दिए गए हैं जिनमें इन्हीं से जुड़ी ख़बरें प्रसारित की गयी थीं।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=120962982844004&id=107751477498488

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=148030976686459&id=100044386712183

https://m.facebook.com/groups/464876047441585?view=permalink&id=591142214814967

https://m.facebook.com/groups/817501688717560?view=permalink&id=871275573340171

https://m.facebook.com/groups/464876047441585?view=permalink&id=591142214814967

https://m.facebook.com/groups/2248672798733244?view=permalink&id=2568404310093423

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2713916265394943&id=100003297889611

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2623490221203190&id=100006267126832

(मुंबई से वरिष्ठ पत्रकार विवेक अग्रवाल की रिपोर्ट। विवेक अपराध जगत की पत्रकारिता के जाने-माने चेहरे हैं। और इन्होंने कई चर्चित किताबें लिखी हैं। और इंडिया क्राइम नाम का एक पोर्टल भी चलाते हैं।)

please wait...

You May Also Like

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments