Sunday, December 10, 2023

गांधी जयंती के दिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का ‘भरोसा यात्रा’, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सभी सहयोगी लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली। 2 अक्टूबर गांधी जयंती यानि कल छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस राज्य के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में दिन भर ‘भरोसा यात्रा’ (विश्वास मार्च) निकालेगी। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत उनके कैबिनेट सहयोगी, कांग्रेस विधायक और सांसद अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में मार्च में हिस्सा लेंगे और लोगों को अपनी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे।

छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके मद्देनजर कांग्रेस लगातार जनता के बीच अपनी गहरी पैठ बना रही है। ये कहना गलत नहीं होगा कि कांग्रेस नेता देशभर की जनता के बीच काफी लोकप्रिय हो चुके हैं और अब कांग्रेस कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ में जनता के बीच अपनी उपलब्धियों को गिनवाएगी। 

छत्तीसगढ़ कांग्रेस इकाई के संचार विंग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने एक बयान में कहा कि महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित होने वाले मार्च के दौरान, उनकी पार्टी भी लोगों तक पहुंचेगी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बेनकाब करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि “अपने 15 साल के शासन (2003-2018) के दौरान भाजपा ने राज्य के लोगों को धोखा दिया।“

उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके कैबिनेट सहयोगी, कांग्रेस विधायक और सांसद अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में मार्च में हिस्सा लेंगे। शुक्ला ने कहा कि चार पहिया गाड़ियों और मोटरसाइकिलों पर निकाली जाने वाली यात्रा प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 25-30 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जिसके दौरान ‘नुक्कड़ सभा’ और सार्वजनिक बैठकें आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि मार्च के दौरान अधिक से अधिक गांवों और पंचायतों को कवर करने का प्रयास किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य सरकार ने पिछले कुछ महीनों में कई जगहों पर ‘भरोसे का सम्मेलन’ आयोजित किया और इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हुईं। कार्यक्रम के दौरान ‘भूपेश है तो भरोसा है’ और ‘भरोसे की सरकार’ जैसे नारे लगाए गए।

वहीं विपक्षी पार्टी भाजपा ने शनिवार को बिलासपुर शहर में अपनी दो ‘परिवर्तन यात्राएं’ संपन्न कीं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समापन समारोह को संबोधित किया। पहली परिवर्तन यात्रा 12 सितंबर को दंतेवाड़ा (दक्षिणी छत्तीसगढ़) से निकाली गई थी और दूसरी 15 सितंबर को जशपुर (उत्तरी छत्तीसगढ़) से निकाली गई थी।

(जनचौक की रिपोर्ट।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles