Saturday, April 20, 2024

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से भयावह आपदा, भारी पैमाने पर जान-माल के नुकसान की आशंका

उत्तराखंड से आपदा की भयावह खबर आ रही है। राज्य के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। रैणी ग्लेशियर के फटने के कारण धौली गंगा नदी में भीषण बाढ़ आ गई है। जिस वजह से चमोली से हरिद्वार तक हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह रैणी ग्लेशियर के फटने के कारण तपोवन व आसपास के इलाकों में अचानक बाढ़ आने के कारण नदी के किनारे बसे सैकड़ों घर व लोग इसकी चपेट में आ गये हैं। जान माल का भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। ऋषि गंगा, धौली गंगा व अलकनंदा नदी का जल स्तर काफी बढ़ा हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने घटना की भयावहता को देखते हुए आपदा प्रबंधन हेतु अपनी टीमें रवाना कर दी हैं। चमोली व कर्णप्रयाग में नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट कर तुरंत घरों को खाली करने के आदेश दे दिये गए हैं।

खबर आ रही है कि ऋषि गंगा पर बना 11 मेगावाट का पावर प्लांट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है साथ ही पावर हाउस में काम कर रहे कई स्थानीय लोग बह गए हैं। वहीं दूसरी ओर धौली गंगा के ऊपर निर्माणाधीन 500 मेगावाट के पावर प्लांट को भी भारी नुकसान होने की खबर आ रही है। प्रशासन द्वारा हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस नदी के किनारे रह रही आबादी को तुरंत हटने के आदेश दे रही है। श्रीनगर में भी पुलिस ने अलकनंदा के आसपास रह रही आबादी को तुरंत वहाँ से हटने के निर्देश दिये हैं। साथ ही श्रीनगर जल विद्युत डैम को तुरंत प्रभाव से पानी कम करने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं ताकि अलकनंदा का जल स्तर बढ़ने से क्षेत्र में ज़्यादा नुकसान न हो। ऋषिकेश में रिवर राफ़्टिंग पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी गई है व बोट संचालकों को नदी से हटने के लिए कह दिया गया है।

चमोली व आसपास के क्षेत्रों से भारी नुकसान की खबरें आ रही हैं। ग्लेशियर फटने से तपोवन बैराज बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे नदियों में बाढ़ आ गई है। करंट लगने के कारण कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है। 2013 की केदारनाथ आपदा जैसा ही कुछ इस आपदा को भी देखा जा रहा है लेकिन इस आपदा के कारण कितना नुकसान हुआ है और जान माल की कितनी हानि हुई है यह जांच पड़ताल के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल प्रशासन स्थिति को काबू में कर लोगों को बाढ़ की भयावहता से बचाने की कोशिश में लगा हुआ है। इस बाढ़ के बाद एक बार फिर उत्तराखंड जैसे संवेदनशील पहाड़ी राज्य में बांधों का लगातार बनाया जाना चर्चा के केंद्र पर आ गया है। केदारनाथ आपदा के समय भी कहा गया था कि बांधों ने बाढ़ से पैदा होने वाले खतरों को कई गुना बढ़ा दिया था और आज फिर बाँधों के आसपास से ही भारी नुकसान की खबरें आ रही हैं।

रैणी, चिपको आंदोलन की ध्वजवाहक रही गौरा देवी का गांव है जहां के स्थानीय लोगों ने हमेशा ही वहां बनाई जा रही जल विद्युत परियोजनाओं का विरोध किया है लेकिन इन विरोधों के बावजूद रैणी के आसपास बांध बनाने की इजाजत दी गई जिसके परिणाम स्वरूप आज बाढ़ के कारण भारी क्षति होने की आशंका जाहिर की जा रही है। विकास की इस अंधी दौड़ में हमें एक बार पुन: उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति पर गहन विमर्श करना होगा और सतत विकास के मॉडल को अपनाना ही होगा अन्यथा इस तरह की प्राकृतिक आपदाओं में मनुष्य की अंधाधुंध विकास नीतियां हमेशा ही जान माल के नुकसान में उत्प्रेरक की भूमिका अदा करेंगी। उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने सौ से डेढ़ सौ मौत की आशंका जताई है।

(कमलेश जोशी के फेसबुक वाल से साभार लिया गया है।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

अपरेंटिसशिप गारंटी योजना भारतीय युवाओं के लिए वाकई गेम-चेंजर साबित होने जा रही है

भारत में पिछले चार दशकों से उठाए जा रहे मुद्दों में बेरोजगारी 2024 में प्रमुख समस्या के रूप में सबकी नजरों में है। विपक्षी दल कांग्रेस युवाओं के रोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं भाजपा के संकल्प पत्र में ठोस नीतिगत घोषणाएँ नहीं हैं। कांग्रेस हर शिक्षित बेरोजगार युवा को एक वर्ष की अपरेंटिसशिप और 1 लाख रूपये प्रदान करने का प्रस्ताव रख रही है।

ग्राउंड रिपोर्ट: रोजी-रोटी, भूख, सड़क और बिजली-पानी राजनांदगांव के अहम मुद्दे, भूपेश बघेल पड़ रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी पर भारी

राजनांदगांव की लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। मतदाता सड़क, पानी, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को प्रमुखता दे रहे हैं, जबकि युवा बेरोजगारी और रोजगार वादों की असफलता से नाराज हैं। ग्रामीण विकासपरक कार्यों के अभाव पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

वामपंथी हिंसा बनाम राजकीय हिंसा

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 29 माओवादियों को मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है। चुनाव से पहले हुई इस घटना में एक जवान घायल हुआ। इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माओवादी वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हमले करते रहे हैं। सरकार आदिवासी समूहों पर माओवादी का लेबल लगा उन पर अत्याचार कर रही है।

Related Articles

अपरेंटिसशिप गारंटी योजना भारतीय युवाओं के लिए वाकई गेम-चेंजर साबित होने जा रही है

भारत में पिछले चार दशकों से उठाए जा रहे मुद्दों में बेरोजगारी 2024 में प्रमुख समस्या के रूप में सबकी नजरों में है। विपक्षी दल कांग्रेस युवाओं के रोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं भाजपा के संकल्प पत्र में ठोस नीतिगत घोषणाएँ नहीं हैं। कांग्रेस हर शिक्षित बेरोजगार युवा को एक वर्ष की अपरेंटिसशिप और 1 लाख रूपये प्रदान करने का प्रस्ताव रख रही है।

ग्राउंड रिपोर्ट: रोजी-रोटी, भूख, सड़क और बिजली-पानी राजनांदगांव के अहम मुद्दे, भूपेश बघेल पड़ रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी पर भारी

राजनांदगांव की लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। मतदाता सड़क, पानी, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को प्रमुखता दे रहे हैं, जबकि युवा बेरोजगारी और रोजगार वादों की असफलता से नाराज हैं। ग्रामीण विकासपरक कार्यों के अभाव पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

वामपंथी हिंसा बनाम राजकीय हिंसा

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 29 माओवादियों को मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है। चुनाव से पहले हुई इस घटना में एक जवान घायल हुआ। इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माओवादी वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हमले करते रहे हैं। सरकार आदिवासी समूहों पर माओवादी का लेबल लगा उन पर अत्याचार कर रही है।