नई दिल्ली। तमिलनाडु पुलिस ने ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी को घूस मांगने और फिर उसे लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारी का नाम अंकित तिवारी है। इस मामले में कार्रवाई डायरेक्टर ऑफ विजिलेंस एंड एंटी करप्शन (डीवीएसी) की मदुरई शाखा ने की है। तिवारी की गिरफ्तारी डिंडीगुल-मदुरई हाईवे से की गयी है।
पहले गुजरात और मध्य प्रदेश में काम कर चुके तिवारी को रंगे हाथों 20 लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया गया। पैसा देने वाले शख्स का नाम डिंडीगुल है। यह गिरफ्तारी उस समय सामने आयी है जब ईडी के वरिष्ठ अधिकारी तमिलनाडु के मंत्रियों और नौकरशाहों के खिलाफ मामलों की सक्रिय रूप से जांच कर रही हैं।
तकरीबन सुबह 9 बजे तिवारी के पैसे लेने के बाद डीवीएसी ने उनकी गाड़ी को घेर लिया।
ईडी के सूत्रों ने बताया कि एक पेंडिंग केस में जिसकी जांच चल रही है तिवारी ने कथित तौर पर कार्रवाई न करने का भरोसा दिलाया था।
हाल के दिनों में दक्षिण भारत में संभवत: यह पहली कार्रवाई है जो दिल्ली और राजस्थान में ईडी के बड़े अफसरों के खिलाफ चलने वाले हाईप्रोफाइल मामलों से बिल्कुल विपरीत है।
+ There are no comments
Add yours