Friday, April 26, 2024

हिंदी जगत के 117 लेखकों ने बिहार के मतदाताओं से की सांप्रदायिक ताकतों को धूल चटाने की अपील

(हिंदी जगत के लेखकों, साहित्यकारों और बुद्धिजीवियों ने बिहार के चुनाव पर पहल लेकर एक अपील जारी की है। इसमें उन्होंने मतदाताओं से सांप्रदायिक ताकतों को हराने और धर्मनिरपेक्ष शक्तियों की जीत को सुनिश्चित करने की बात कही है। 117 लेखकों की ओर से जारी इस अपील में कहा गया है कि बिहार हमेशा से संकट के समय देश को रास्ता दिखाने काम किया है और उम्मीद की जाती है कि इस दौर में भी वह अपनी इस जिम्मेदारी को पूरा करेगा। पेश है पूरी अपील-संपादक) 

इस समय देश आज़ादी के बाद के सबसे मुश्किल और अंधेरे दौर से गुजर रहा है। लोकतंत्र का वेश धारण किये हुए तानाशाही, सांप्रदायिक और जन-विरोधी ताकतें हमारे धर्मनिरपेक्ष ढाँचे को नेस्तनाबूद करके गरीब-साधारण जनों के लिए नित नये संकट पैदा कर रही हैं। उन्होंने देश को झूठ, घृणा, दमन, हिंसा और आर्थिक विनाश के दुश्चक्र में डाल दिया है।

इस भीषण दौर में बिहार जैसे जागरूक राज्य के विधानसभा चुनाव बहुत अहमियत रखते हैं। हम लेखक-पत्रकार-कलाकार और संस्कृतिकर्मी बिहार के मतदाताओं से अपील करते हैं कि वे विकास का ढोल पीटने और नफरत फैलाने वाली ताकतों के खिलाफ जनता और धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र की पक्षधर शक्तियों को समर्थन दें। बिहार ने कई बार देश को रास्ता दिखाया है और बुनियादी परिवर्तन का आगाज़ किया है। हमें उम्मीद है कि इस मशाल को राज्य के मतदाता जलाए रखेंगे।

विश्वनाथ त्रिपाठी, अशोक वाजपेयी, ज्ञानरंजन, विष्णुचंद्र शर्मा, नरेश सक्सेना, मुरलीमनोहर प्रसाद सिंह, आनंद स्वरूप वर्मा, रविभूषण, के सच्चिदानंदन, केकी दारूवाला, गीता हरिहरन, चंद्रकांत पाटील, रणजीत होस्कोटे, हेमंत दिवटे, अनुराधा पाटील, ना. धो. महानोर, वसंत दत्तात्रेय गुर्जर, प्रफुल्ल शिलेदार, सतीश कालसेकर, गणेश विसपुते, श्रीधर नांदेडकर, गणेश कनाटे, कौतिकराव ठाले पाटील, अश्विनी कुमार, आलोकधन्वा, राजेश जोशी, इब्बार रब्बी, गौहर रजा, रमेश उपाध्याय, रेखा अवस्थी, शबनम हाशमी, असद जैदी, विष्णु नागर, मनमोहन, अखिलेश, अजय सिंह, शोभा सिंह, राजेन्द्र शर्मा, शुभा, कुमार अम्बुज, देवी प्रसाद मिश्र, आलोक राय, पंकज बिष्ट, रामचंद्र कालंखे, जयप्रकाश सावंत, दिलीप वी चव्हाण, राजा होल्कुंडे, मधुसूदन आनंद,अनीता वर्मा, आशुतोष कुमार, विजय कुमार, कुलदीप कुमार, मंगलेश डबराल, विनोद भारद्वाज, चंचल चौहान,संजय कुंदन, बली सिंह, भाषा सिंह, राजेश सकलानी, राजेन्द्र दानी, संजीव कुमार, जवरीमल पारख, वीरेंद्र यादव, मनोहर नायक, दिविक रमेश, संजय सहाय, नवल शुक्ल, सविता सिंह, आर चेतनक्रांति, राजेंद्र शर्मा, सुभाष राय, कर्मेंदु शिशिर,  महेश दर्पण, योगेंद्र आहूजा, सरबजीत गरचा, लाल्टू, बोधिसत्त्व, विमल कुमार, मदन कश्यप, वरयाम सिंह, तुलसी रमण, कैलाश बनवासी, आशुतोष भारद्वाज, व्योमेश शुक्ल, ईश मिश्र, देवेन्द्र मोहन, अशोक भौमिक, रवींद्र त्रिपाठी, गौरीनाथ, ईश मधु तलवार, कुमार मुकुल, मनोज सिंह, मनोज कुमार पांडेय, सत्येंद्र रंजन, प्रवीण कुमार, सोनी पांडेय, शम्सुल इस्लाम, हीरालाल नागर, सुभाष गाताडे, कुमार वीरेंद्र, गोपाल प्रधान, शम्भू यादव, पल्लव, बिपिन कुमार शर्मा, शैलेन्द्र शांत, संजय जोशी, नीलिमा शर्मा, हरियश राय, अटल तिवारी, रमाकांत श्रीवास्तव, सुबोध कुमार श्रीवास्तव, विजय बहादुर सिंह, पूर्णचन्द्र रथ, शैलेन्द्र कुमार शैली, रामप्रकाश त्रिपाठी, ठाकुर सुरेन्द्र सिंह।

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles