नफ़रत खत्म करने के लिये समाजवादी इत्र बनाने वाले पुष्पराज जैन के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामारी

Estimated read time 1 min read

भाजपा के इशारे पर आयकर विभाग ने समाजवादी पार्टी के एमएलसी व इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन और एक इत्र कंपनी के यहां आईटी टीम छापेमारी कर रही है। कानपुर, कन्नौज, मुंबई, सूरत और तमिलनाडु के डिंडीगुल समेत 8 ठिकानों पर सुबह से छापेमारी जारी है।

कन्नौज से शुरू हुई छापेमारी कानपुर, हाथरस और दिल्ली तक पहुंच गई है। कानपुर में एक्सप्रेस रोड पर टीम पहुंची है। पुष्पराज जैन का दफ्तर बताया जा रहा है। द‍िल्‍ली की न्‍यू फ्रेंड्स कॉलोनी में भी आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। इत्र कारोबारी मोहम्मद याकूब उर्फ मलिक मियां का नाम सामने आ रहा है जिनके यहां रेड डाली जा रही है। मुंबई वाले ठिकानों पर भी छापेमारी की ख़बर है। सूत्रों के मुताबिक, आईटी की टीम पुष्पराज जैन के घर, ऑफिस समेत 50 ठिकानों पर तलाशी कर रही है।

समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल ने इसे बीजेपी की बौखलाहट बताया। पार्टी के आईटी सेल हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के कन्नौज में प्रेसवार्ता की घोषणा करते ही भाजपा सरकार ने सपा एमएलसी पम्पी जैन के यहां छापामार कार्यवाही करनी शुरू कर दी। भाजपा का डर और बौखलाहट साफ है, जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है!’

गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कन्नौज में प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं।

पुष्पराज के बदले पीयूष जैन के ठिकाने पर हुई थी छापेमारी

सपा एमएलसी पुष्पराज के यहां आज हुई छापामारी से यह बात तो स्पष्ट हो गया है कि 22-23 दिसंबर को कंपाउंड कारोबारी पीयूष जैन के यहां हुयी छापामारी डीजीसीआई की डिजिटल भूल थी।

चंद रोज पहले कन्नौज रैली में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था – “डीजीजीआई को सपा वाले पुष्पराज के यहां छापा मारना था ग़लती से भाजपा ने पीयूष जैन के यहां छापामारी कर दी। सत्तारूढ़ भाजपा ने डिजिटल भूल से अपने ही व्यवसायी (पीयूष जैन) के यहां छापा मार दिया। वे पुष्पराज जैन के यहां छापा मारना चाहते थे, पीयूष जैन के यहां छापा मार दिया।”

पुष्पराज जैन के यहां छापामारी से यह बात साफ हो गई है कि पीयूष जैन के यहां ग़लती से छापेमारी हुई थी।

सपा नेता निशाने पर

दरअसल नरेंद्र मोदी-शाह के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु से एक ट्रेंड सेट किया है कि तमाम राज्यों में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वो मुक़ाबले वाली मुख्य पार्टी से जुड़े लोगों के यहां आयकर, प्रवर्तन और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों द्वारा छापामारी करवाकर चुनाव से ठीक पहले प्रतिद्वंदी पार्टी की छवि को जनता के बीच बिगाड़ने की साजिश करते हैं।

इसी कड़ी में 18 दिसंबर को समाजवादी पार्टी से जुड़े मऊ के सपा प्रवक्ता राजीव राय, और मैनपुरी के मनोज यादव के घर पर आयकर विभाग ने छापामारी की थी।

ऐसे में पीयूष जैन के यहां छापामारी को भी उसी कड़ी में जोड़कर देखा जाना चाहिये। दरअसल बहुत मुमकिन है कि डीजीजीआई को छापा मारना था समाजवादी पार्टी वाले इत्र कारोबारी व एमएलसी पुष्पराज पम्पी जैन के यहां लेकिन वो चले गये दूसरे पीयूष जैन के यहां। 

राज्य से नफ़रत के खात्मे के लिये समाजवादी इत्र बनाया था

गौरतलब है कि नोटबंदी की पांचवीं बरसी पर 9 नवंबर 2021 को कन्नौज के इत्र कारोबारी व सपा एमएलसी पुष्पराज जैन ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों समाजवादी इत्र की लांचिंग करवाई थी। तब समाजवादी इत्र लांच करते हुये पुष्पराज जैन ने कहा था कि समाजवादी इत्र से साल 2022 में नफ़रत (योगीराज) खत्म हो जायेगी। इस इत्र को बनाने के लिये कश्मीर से कन्याकुमारी तक 22 तरह के प्राकृतिक इत्र का इस्तेमाल किया है।

इसके बाद सपा एमएलसी व इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन ने नरेंद्र मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुये कहा था कि – इसी तरह 2024 में देश से नफ़रत हटाने के लिये 24तरह के इत्र का प्रयोग कर परफ्यूम बनाया जायेगा। यह इत्र समाजिक समरसता का प्रतीक है।  

(जनचौक ब्यूरो की रिपोर्ट।)

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author