इंडिया गठबंधन ने जारी की ‘ब्लैक लिस्टेड’ न्यूज एंकरों की सूची

नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) की बुधवार को हुई बैठक में समन्वय समिति और चुनाव रणनीति समिति के सदस्यों ने न्यूज चैनलों के कुछ एंकरों के शो और इवेंट में अपने प्रतिनिधियों को न भेजने का फैसला लिया है। गठबंधन के नेताओं का कहना है कि ये न्यूज एंकर सत्तापक्ष के दबाव में अपने कार्यक्रमों के विषय तय करते हैं, जिसमें सत्तापक्ष का गुणगान करते हैं और विपक्षी नेताओं पर हमला कर अपमानित करने का काम करते हैं। लिहाजा गठबंधन में शामिल सारे दलों ने ऐसे एंकरों के कार्यक्रमों में अपने प्रतिनिधि नहीं भेजने का निर्णय किया है।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक्स पर पोस्ट कर ऐसे 14 न्यूज एंकरों का नाम सार्वजनिक कर दिया है। पोस्ट के मुताबिक अदिति त्यागी (भारत एक्सप्रेस), चित्रा त्रिपाठी (आजतक), नविका कुमार (टाइम्स नाऊ नवभारत), अमिष देवगन (न्यूज 18), रुबिका लियाकत (भारत 24), अमन चोपड़ा (न्यूज18), अर्णब गोस्वामी (रिपब्लिक भारत), अशोक श्रीवास्तव (डीडी न्यूज), गौरव सावंत (इंडिया टुडे), शिव अरुर(इंडिया टुडे), सुधीर चौधरी (आजतक), सुशांत सिन्हा (टाइम्स नाउ नवभारत), प्राची पराशर (इंडिया टीवी), और आनंद नरसिम्हन (न्यूज 18) शामिल हैं।

इंडिया गठबंधन की पहली बैठक बुधवार को नई दिल्ली में संपन्न हुई। बैठक में समन्वय समिति और चुनाव रणनीति समिति के सदस्यों ने वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों के मद्देनजर आगामी लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को जल्द से जल्द पूरा करने पर सहमति जताई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के आवास पर संयोजन समिति ने नेताओं ने अक्टूबर के अंत तक सीट बंटवारे को पूरा कर लेने पर सहमत दिखे।

बैठक में गठबंधन समिति ने अक्टूबर के पहले सप्ताह में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक संयुक्त रैली करने का निर्णय किया है। जिसमें गठबंधन के सारे नेता उपस्थित रहेंगे। बैठक में सीट शेयरिंग पर बातचीत के साथ ही जाति जनगणना और कुछ न्यूज चैनलों के एंकरों के शो का बॉयकाट करने पर भी चर्चा हुई। ऐसे एंकर जो सत्तारूढ़ भाजपा के पक्ष में अभियान चलाते हैं और विपक्षी नेताओं के ऊपर हमला करते हैं। ऐसे एंकरों के डिबेट शो में गठबंधन दलों ने अपना प्रतिनिधि नहीं भेजने पर सारे दलों ने सहमति व्यक्त की।

बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि “समन्वय समिति ने सीट-बंटवारे के निर्धारण के लिए प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। सदस्य दल जल्द से जल्द निर्णय लेने के लिए बातचीत करेंगे।”

इंडिया गठबंधन की समन्वय और चुनाव रणनीति समिति की बैठक के बाद बारह विपक्षी नेताओं द्वारा हस्ताक्षरित एक संयुक्त बयान में यह भी संकेत दिया गया कि ब्लॉक ने जाति जनगणना के मुद्दे को उठाने का फैसला किया है।

गठबंधन ने आगे निर्णय लिया कि सदस्य दल देश भर में कई संयुक्त सार्वजनिक बैठकें करेंगे। संयुक्त बयान में कहा गया, “गठबंधन की पहली सार्वजनिक रैली अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में होगी।”

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी बुधवार को हुई बैठक में शामिल नहीं हुए, क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। जेडीयू के ललन सिंह और झामुमो के हेमंत सोरेन भी बैठक में उपस्थित नहीं थे। बैठक में के सी वेणुगोपाल (कांग्रेस), टीआर बालू (डीएमके), संजय राउत (शिवसेना-यूबीटी), तेजस्वी यादव (आरजेडी), राघव चड्ढा (आप), जावेद अली खान (एसपी), संजय झा (जेडी-यू), डी राजा (सीपीआई), उमर अब्दुल्ला (एनसी), और महबूबा मुफ्ती (पीडीपी) उपस्थित थीं।

टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि मोदी सरकार चाहती है कि टीएमसी इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल न हो, इसलिए वह ईडी से पूछताछ करवा रही है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments