Saturday, April 20, 2024

यूपी में फिर आया हैवानी चेहरा सामने, उन्नाव की रेप पीड़िता को जला कर मारने की कोशिश

देश में बेटियां खतरे में हैं। बलात्कारी रेप करने के बाद जला देने पर आमादा हैं। अभी हैदराबाद और बिहार के रेप और जलाने की आग ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि एक उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां बेखौफ दबंगों ने रेप पीड़ित एक लड़की को ज़िंदा जलाने की कोशिश की। आग से पीड़िता 90 प्रतिशत तक जल गई है। अहम बात यह है कि मदद के लिए पीड़िता एक किलोमीटर तक पैदल गई।

आग से जल रही लड़की ने चश्मदीद के फोन से खुद पुलिस को बुलाया और पुलिस उसे अस्पताल ले गई। गंभीर हालत में लड़की को लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अब उसे एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जा रहा है। अस्तपताल से एयरपोर्ट तक ले जाने के लिए लखनऊ पुलिस को ग्रीन कॉरिडोर बनाने का निर्देश दिए गए। पुलिस ने नामजद सभी पांच अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया है।

उन्नाव रेप और दबंगों की वजह से एक बार फिर चर्चा में है। यहां इससे पहले रेप पीड़ित एक लड़की को ट्रक से कुचलकर मारने की कोशिश हो चुकी है। इस मामले में स्थानीय विधायक कुलदीप सेंगर समेत कुछ अन्य लोग जेल में बंद हैं। पीड़ित लड़की महीनों अस्पताल में भर्ती रही थी और अब यह दूसरा मामला सामने है।

इस नए मामले में पीड़िता के साथ मार्च में रेप हुआ था। पीड़िता ने दो लोगों के ख़िलाफ़ रेप का मामला दर्ज कराया था। यह लड़का जेल भी गया था और अभी कुछ दिन पहले ही ज़मानत पर छूट कर वापस आया था। जेल से छूटकर आने के बाद से उसके हौसले बढ़े हुए थे।

पूरे मामले में पुलिस की कार्य प्रणाली सवालों के घेरे में है। पीड़ित परिवार ने मीडिया को बताया कि अभियुक्त जेल से बाहर आने के बाद से ही लगातार उन्हें धमकी दे रहे थे। यही नहीं उसने इससे पहले भी कई बार हमले की कोशिश की थी। लड़की के पिता ने मीडिया से कहा कि कम से एक दर्जन बार उन लोगों ने केस वापस लेने के लिए उन्हें धमकाया था।

आईजी एसके भगत ने मीडिया को बताया है कि पीड़ित लड़की ने जिन लोगों को अभियुक्त बनाया है, उनमें वह लड़का भी शामिल है जिसके ख़िलाफ़ पीड़ित लड़की ने बलात्कार का मुक़दमा दर्ज कराया था।

बताया जा रहा है कि लड़की मार्च में हुए रेप के मुक़दमे के सिलसिले में रायबरेली जाने के लिए निकली थी। स्टेशन जाते समय पांच लोगों ने रास्ते में ही उसे पकड़ लिया। पहले उसके सर पर डंडा मारा और उसे चाकू मारकर भी घायल कर दिया। इसके बाद उसके ऊपर पेट्रोल डालकर ज़िंदा जलाने की कोशिश की।

उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पीड़ित लड़की का हरसंभव इलाज कराया जाए और उसका सारा ख़र्च सरकार वहन करेगी।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने राज्य सरकार की आलोचना की है। प्रियंका ने ट्वीट किया है, ‘कल देश के गृह मंत्री (अमित शाह) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) ने साफ़-साफ़ झूठ बोला कि यूपी की क़ानून व्यवस्था अच्छी हो चुकी है। यहां हर रोज़ ऐसी घटनाओं को देखकर मन में रोष होता है। बीजेपी नेताओं को अब फ़र्ज़ी प्रचार से बाहर निकलना चाहिए।’

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

अपरेंटिसशिप गारंटी योजना भारतीय युवाओं के लिए वाकई गेम-चेंजर साबित होने जा रही है

भारत में पिछले चार दशकों से उठाए जा रहे मुद्दों में बेरोजगारी 2024 में प्रमुख समस्या के रूप में सबकी नजरों में है। विपक्षी दल कांग्रेस युवाओं के रोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं भाजपा के संकल्प पत्र में ठोस नीतिगत घोषणाएँ नहीं हैं। कांग्रेस हर शिक्षित बेरोजगार युवा को एक वर्ष की अपरेंटिसशिप और 1 लाख रूपये प्रदान करने का प्रस्ताव रख रही है।

ग्राउंड रिपोर्ट: रोजी-रोटी, भूख, सड़क और बिजली-पानी राजनांदगांव के अहम मुद्दे, भूपेश बघेल पड़ रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी पर भारी

राजनांदगांव की लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। मतदाता सड़क, पानी, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को प्रमुखता दे रहे हैं, जबकि युवा बेरोजगारी और रोजगार वादों की असफलता से नाराज हैं। ग्रामीण विकासपरक कार्यों के अभाव पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

वामपंथी हिंसा बनाम राजकीय हिंसा

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 29 माओवादियों को मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है। चुनाव से पहले हुई इस घटना में एक जवान घायल हुआ। इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माओवादी वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हमले करते रहे हैं। सरकार आदिवासी समूहों पर माओवादी का लेबल लगा उन पर अत्याचार कर रही है।

Related Articles

अपरेंटिसशिप गारंटी योजना भारतीय युवाओं के लिए वाकई गेम-चेंजर साबित होने जा रही है

भारत में पिछले चार दशकों से उठाए जा रहे मुद्दों में बेरोजगारी 2024 में प्रमुख समस्या के रूप में सबकी नजरों में है। विपक्षी दल कांग्रेस युवाओं के रोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं भाजपा के संकल्प पत्र में ठोस नीतिगत घोषणाएँ नहीं हैं। कांग्रेस हर शिक्षित बेरोजगार युवा को एक वर्ष की अपरेंटिसशिप और 1 लाख रूपये प्रदान करने का प्रस्ताव रख रही है।

ग्राउंड रिपोर्ट: रोजी-रोटी, भूख, सड़क और बिजली-पानी राजनांदगांव के अहम मुद्दे, भूपेश बघेल पड़ रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी पर भारी

राजनांदगांव की लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। मतदाता सड़क, पानी, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को प्रमुखता दे रहे हैं, जबकि युवा बेरोजगारी और रोजगार वादों की असफलता से नाराज हैं। ग्रामीण विकासपरक कार्यों के अभाव पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

वामपंथी हिंसा बनाम राजकीय हिंसा

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 29 माओवादियों को मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है। चुनाव से पहले हुई इस घटना में एक जवान घायल हुआ। इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माओवादी वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हमले करते रहे हैं। सरकार आदिवासी समूहों पर माओवादी का लेबल लगा उन पर अत्याचार कर रही है।