नई दिल्ली। शाहजहांपुर से लापता हुई लड़की का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। वरिष्ठ एडवोकेट इंदिरा जयसिंह के नेतृत्व में कई महिला वकीलों ने आज चीफ जस्टिस के सामने इस मामले को पेश किया। जिसके बाद चीफ जस्टिस ने उसे कोर्ट नंबर तीन यानी एनवी रमना की बेंच को रिफर कर दिया।
यह जानकारी इंदिराजय सिंह ने एक ट्वीट के जरिये दी है। उन्होंने कहा है कि महिलाओं ने कोर्ट से मामले का संज्ञान लेने की अपील की थी जिससे समय रहते उसे खोजा सके। गौरतलब है कि इस मामले में बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद आरोपी हैं। यह युवती उन्हीं के कालेज में पढ़ाई कर रही थी। उसने अपना उत्पीड़न संबंधी एक वीडियो बनाकर उसे जारी किया था। जिसमें उसने पीएम मोदी और सीएम आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगायी थी। वीडियो जारी करने के दूसरे ही दिन युवती गायब हो गयी। तब से उसका कोई पता नहीं चल रहा है। इस बीच कल चौतरफा दबाव के बाद शाहजहांपुर की पुलिस ने चिन्मयानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया।
+ There are no comments
Add yours