Friday, April 19, 2024

ट्रैक्टर परेड पर रोक की दिल्ली पुलिस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

साल 2018-20 में एनआरसी सीएए विरोधी आंदोलन के दौरान खूंखार विलेन का किरदार निभा चुकी दिल्ली पुलिस ने किसान आंदोलन की शुरुआत में एक ट्रेलर दिखाया था जब उसने दिल्ली की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे किसानों पर ताबड़तोड़ आंसू गैस और वॉटर कैनन से हमले किये थे।

दिल्ली की प्रायोजित हिंसा में दिल्ली पुलिस द्वारा पीड़ित के खिलाफ़ ही मुकदमा दर्ज कर लेने और पीड़ित को ही गुनाहगार बना देने और असली आरोपियों को खुला छोड़ देने की झलक देश देख चुका है। 

अब फिर इस किसान आंदोलन में दिल्ली पुलिस ने दूसरी तरह से अपनी मौजूदगी दर्ज़ कराई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीनस्थ कार्य करने वाले दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कोर्ट को सरकार की भाषा बताया है कि गणतंत्र दिवस परेड राष्ट्रीय गौरव से जुड़ा कार्यक्रम है। आंदोलन के नाम पर देश की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदगी की इजाज़त नहीं दी जा सकती। दिल्ली पुलिस की मांग है कि सुप्रीम कोर्ट ट्रैक्टर रैली या गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को किसी भी तरह से बाधित करने पर रोक लगाए। बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार के वकील की ओर से भी सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया गया था कि कोर्ट 26 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च पर रोक लगाये। इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से किसानों के 26 जनवरी को प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च के बाबत कई भ्रामक और झूठी बातें बताई गई थीं। जिस पर प्रेस कान्फ्रेंस करके संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से सफाई दी गई थी। बावजूद इसके सरकार समर्थित गोदी मीडिया द्वारा और केंद्र सरकार द्वारा लगातार किसानों के ट्रैक्टर परेड के बाबत भ्रम फैलाया जा रहा है।

इससे पहले पिछले हफ्ते सुनवाई के दौरान कृषि क़ानून समर्थक केंद्र सरकार के चार लोगों की कमेटी बनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलन में संदिग्ध संगठनों की सक्रियता का भी संज्ञान लिया था। दरअसल सरकार की ओर से एक अर्जी में कोर्ट को बताया गया था कि आंदोलन में कनाडा के संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ के बैनर लहरा रहे हैं और इस बात की आशंका है कि अलग खालिस्तान का समर्थक ये संगठन आंदोलन के लिए फंड उपलब्ध करवा रहा हो।

बता दें कि सुनवाई से पहले ही किसान नेताओं ने ट्रैक्टर मार्च का पूरा प्लान जारी कर दिया है। वहीं आज सुप्रीम कोर्ट दिल्ली पुलिस की उस अर्जी पर सुनवाई करेगा जिसमें दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च पर रोक लगाने को कहा है। ये सुनवाई सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगी। इसके अलावा कोर्ट की बनाई कमेटी पर भी किसान संगठनों का एजराज है, कमेटी के एक सदस्य भूपिंदर सिंह मान के इस्तीफे के बाद ऐसे में कोर्ट में ये मसला भी उठ सकता है।

वहीं दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी परेड और किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली में ज्यादातर खालिस्तानी आतंकी संगठनों से संबंध रखने वाले आतंकियों के पोस्टर लगवाये हैं। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को डर दिखाया है कि खालिस्तानी आतंकी कहीं भोले भाले किसानों की आड़ में आतंकी वारदात को अंजाम ना दे दें।

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

शिवसेना और एनसीपी को तोड़ने के बावजूद महाराष्ट्र में बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं

महाराष्ट्र की राजनीति में हालिया उथल-पुथल ने सामाजिक और राजनीतिक संकट को जन्म दिया है। भाजपा ने अपने रणनीतिक आक्रामकता से सहयोगी दलों को सीमित किया और 2014 से महाराष्ट्र में प्रभुत्व स्थापित किया। लोकसभा व राज्य चुनावों में सफलता के बावजूद, रणनीतिक चातुर्य के चलते राज्य में राजनीतिक विभाजन बढ़ा है, जिससे पार्टियों की आंतरिक उलझनें और सामाजिक अस्थिरता अधिक गहरी हो गई है।

केरल में ईवीएम के मॉक ड्रिल के दौरान बीजेपी को अतिरिक्त वोट की मछली चुनाव आयोग के गले में फंसी 

सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय चुनाव आयोग को केरल के कासरगोड में मॉक ड्रिल दौरान ईवीएम में खराबी के चलते भाजपा को गलत तरीके से मिले वोटों की जांच के निर्देश दिए हैं। मामले को प्रशांत भूषण ने उठाया, जिसपर कोर्ट ने विस्तार से सुनवाई की और भविष्य में ईवीएम के साथ किसी भी छेड़छाड़ को रोकने हेतु कदमों की जानकारी मांगी।

Related Articles

शिवसेना और एनसीपी को तोड़ने के बावजूद महाराष्ट्र में बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं

महाराष्ट्र की राजनीति में हालिया उथल-पुथल ने सामाजिक और राजनीतिक संकट को जन्म दिया है। भाजपा ने अपने रणनीतिक आक्रामकता से सहयोगी दलों को सीमित किया और 2014 से महाराष्ट्र में प्रभुत्व स्थापित किया। लोकसभा व राज्य चुनावों में सफलता के बावजूद, रणनीतिक चातुर्य के चलते राज्य में राजनीतिक विभाजन बढ़ा है, जिससे पार्टियों की आंतरिक उलझनें और सामाजिक अस्थिरता अधिक गहरी हो गई है।

केरल में ईवीएम के मॉक ड्रिल के दौरान बीजेपी को अतिरिक्त वोट की मछली चुनाव आयोग के गले में फंसी 

सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय चुनाव आयोग को केरल के कासरगोड में मॉक ड्रिल दौरान ईवीएम में खराबी के चलते भाजपा को गलत तरीके से मिले वोटों की जांच के निर्देश दिए हैं। मामले को प्रशांत भूषण ने उठाया, जिसपर कोर्ट ने विस्तार से सुनवाई की और भविष्य में ईवीएम के साथ किसी भी छेड़छाड़ को रोकने हेतु कदमों की जानकारी मांगी।