नई दिल्ली। (कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बसों को सूबे में घुसने की अनुमति देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं है बल्कि लोगों के मिलकर काम करने का समय है। उन्होंने कहा कि वह पैदल जाने वाले मजदूरों को बस की सुविधा देने को लेकर लगातार सुझाव दे रही थीं। लेकिन मुख्यमंत्री की तरफ़ से उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही थी। बाद में फिर उन्होंने ख़ुद कांग्रेस की तरफ़ से बसें देने का प्रस्ताव दिया। राष्ट्रीय महासचिव का पूरा बयान यूट्यूब के नीचे दिए गए बयान में सुना जा सकता है-संपादक)
इस बीच, कांग्रेस द्वारा मुहैया करायी गयी बसें आज तीसरे दिन भी आगरा से सटे राजस्थान-यूपी की सीमा पर खड़ी रहीं। ऊंचा नागला इलाके में खड़ी इन बसों के साथ ड्राइवर और सहचालक मौजूद हैं। इन बसों के किराए पर अब तक कितने खर्च हो चुके हैं और उससे जुड़ी तमाम अन्य जानकारियां कांग्रेस के एक नेता ने वीडियो के जरिये दी।
साथ ही इस पूरे मामले पर योगी सरकार द्वारा बरते जा रहे रवैये की एक बस के चालक ने ही पोल खोल दी।
+ There are no comments
Add yours