नई दिल्ली। रेवन्ना सेक्स स्कैंडल मामले में कांग्रेस ने पीएम मोदी की घेरेबंदी शुरू कर दी है। इस मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने अगुआई की है।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा कि “हमेशा की तरह नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में महिलाओं के खिलाफ हुए वीभत्स अपराध पर शर्मनाक चुप्पी साध रखी है। उन्हें इस बात का जवाब देना होगा कि सब कुछ जानने के बावजूद उन्होंने केवल वोट के लिए ऐसे शैतान को क्यों बढ़ावा दिया जिसने सैकड़ों बेटियों का शोषण किया था? कैसे इतना बड़ा अपराधी इतनी आसानी से देश छोड़कर बाहर चला गया?”
उन्होंने आगे कहा कि कैसरगंज से कर्नाटक तक और उन्नाव से उत्तराखंड तक प्रधानमंत्री की चुप्पी उन अपराधियों के लिए मौन समर्थन है जो महिलाओं को निशाना बनाते हैं और यह अपराधियों के मनोबल को बढ़ाने का काम करता है। क्या मोदी के ‘राजनीतिक परिवार’ का हिस्सा होने का मतलब है अपराधियों के लिए ‘सुरक्षा की गारंटी’?
इसी तरह से असम में बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि ये लोग महिलाओं की सुरक्षा की बात करते हैं। आपने देखा होगा कि कर्नाटक में क्या हो रहा है। उनकी पार्टी से जुड़े लोगों ने इस तरह के अपराध को अंजाम दिया है। हजारों वीडियो सामने आए हैं। हमने क्या पाया? इस अपराध को अंजाम देने वाले शख्स का मोदी जी ने प्रचार किया है। प्रियंका ने कहा कि अपराधी देश छोड़कर भाग गया है और किसी ने उसे रोका तक नहीं। न ही मोदी जी और न ही अमित शाह ने उसे रोका। उन्होंने उसे जाने दिया।
जहां भी महिलाओं के खिलाफ कोई अपराध हुआ वह यूपी में हाथरस हो या उन्नाव मोदी जी चुप रहे। उन्होंने हमलावरों की रक्षा करने की कोशिश की…मणिपुर में एक जवान की पत्नी को नंगा करके घुमाया गया। हर किसी ने वीडियो देखा। मोदी जी, अमित शाह भी ज़रूर देखे होंगे। फिर वो चुप्पी क्यों साधे रहे?
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने महिला मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया।
उन्होंने कहा कि महिलाएं सबसे ज्यादा बोझ उठाती हैं। वह काम पर जाती हैं, वो खेतों में काम करती हैं और वो नौकरी करती हैं। उसके बाद वो घर आती हैं और बच्चों की देखभाल करती हैं, खाना बनाती हैं, और सबकी देखभाल करती हैं। उनको देने के लिए बीजेपी सरकार के पास कुछ नहीं है। सच्चाई यह है कि आप 1200 रुपये के साथ पांच किलो राशन पाते हैं। पीएम मोदी आप से कहते हैं बस चुप रहो।
उन्होंने आगे मुख्यमंत्री हेमंत विस्व सरमा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी में शामिल होने से पहले उनके ऊपर बड़े भ्रष्टाचार का आरोप था लेकिन बीजेपी वाशिंग मशीन को धन्यवाद दीजिए कि उसने सब कुछ साफ कर दिया।
प्रियंका गांधी असम में गौरीपुर और धुबरी में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रही थीं।
इसी बीच कर्नाटक सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना का पहला बयान आया है जिसमें उसने कहा है कि जैसा कि अभी मैं जांच का सामना करने के लिए बंगलुरु में नहीं हूं। मैंने इस बारे में सीआईडी बंगलुरू को अपने वकील के जरिये बता दिया है। जल्द ही सच्चाई की जीत होगी। ये बातें उसने अपनी फेसबुक पोस्ट में कही हैं।
विधायक और पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल के खिलाफ उनकी पूर्व कुक और रिश्तेदार की शिकायत पर होलेनरसिंहपुरा में केस दर्ज हो गया है। जिसमें उन्होंने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रज्वल उनकी बेटी को वीडियो कॉल करता था और उससे आपत्तिजनक भाषा में बात करता था जिसने उसे ब्लॉक करने के लिए मजबूर कर दिया।
हासन से सांसद जो फिर से हासन से ही जेडीएस के टिकट पर लोकसभा का प्रत्याशी हैं, प्रज्वल ने अपने वकील अरुण जी के जरिये एसआईटी के डीएसपी को लिखा गया एक पत्र साझा किया है जिसमें उसने अधिकारियों के सामने आने के लिए सात दिन का समय मांगा है क्योंकि वह विदेश में है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को यह आरोप लगाया कि अपने पोते प्रज्वल के बचकर निकल भागने की योजना पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने बनायी थी। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि विदेश यात्रा करने के लिए पासपोर्ट और वीजा कौन देता है? यह केंद्र करता है। क्या वह बगैर केंद्र की जानकारी के बाहर जा सकता है? यह पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा थे जिन्होंने उसे विदेश भिजवाने की योजना बनायी।
मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री अमित शाह को भी लताड़ा और उनसे पूछा कि अगर बीजेपी मातृ शक्ति के पक्ष में है तो उसने अपने गठबंधन सदस्य के प्रत्याशी को टिकट क्यों दिया?
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बयान दिया था कि उनकी पार्टी मातृ शक्ति का सम्मान करती है, इस पर सिद्धरमैया ये जानना चाहते थे कि उन्होंने प्रज्वल को टिकट क्यों दिया जब उन्हें उसके वीडियो के मार्केट में आने की पहले से ही सूचना थी।
+ There are no comments
Add yours