राहुल गांधी ने की करोलबाग में बाइक मकैनिक से मुलाकात

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जारी है। आज उन्होंने दिल्ली स्थित करोल बाग में एक बाइक मकैनिक की शॉप का दौरा किया। और वहां उन्होंने न केवल बाइक बनाने के हुनर को समझने की कोशिश की बल्कि मकैनिक और उसके सहयोगियों के पेशे से लेकर उनके जीवन में आने वाली समस्याओं पर भी बात की। आम जिंदगी से जुड़ने की इस पहल को राहुल कई तरीकों से अंजाम दे चुके हैं। इसके पहले जब वह अमेरिका में थे तो उन्होंने एक ट्रक ड्राइवर के साथ उसकी ट्रक की कैबिन में बैठकर यात्रा की थी। इसी कड़ी में पहले वह दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों से उनके छात्रावास में जाकर मिल चुके हैं। भारत में भी वह मुरथल से चंडीगढ़ तक ट्रक में बैठकर यात्रा किए थे। इन यात्राओं को भारत जोड़ो यात्रा की अगली कड़ी के तौर पर देखा जा रहा है। 

पेश हैं कुछ तस्वीरें:

More From Author

महंगाई के लिए रिलायंस, अडानी, टाटा और बिड़ला की भारी मुनाफे की उगाही जिम्मेदार है: विरल आचार्य

इतिहास से छेड़छाड़ और दुष्प्रचार से अतीत नहीं बदल जाता

Leave a Reply