सिंघु बॉर्डर पर भगवा गुंडों का हमला, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

सिंघु बॉर्डर पर भगवा गुंडे ने लाठी डंडा ईंट पत्थरों, तलवारों से आंदोलन स्थल पर  हमला कर दिया है। कई किसान बुरी तरह घायल हुए हैं। भगवा गुंडे लगातार ‘सिंघु बॉर्डर खाली करो’ के नारे लगा रहे हैं। 

दिल्ली पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल कर रही है। कल से ही दिल्ली पुलिस ने घेरेबंदी शुरू कर दी थी। कल भी भगवा गुंडे सिंघु बॉर्डर पर हमला करने की नीयत से आये थे। लेकिन आज वो नारे लगा रहे हैं कि हम सिंघु बॉर्डर खाली करवाकर ही जाएंगे। 

बताया जा रहा है कि बवाना, नरेला के गांवों से आये 200 भगवा गुंडों ने तीन लेयर की बैरिकेडिंग फांदकर, पुलिस की मौजदूगी में हमला किया।

सवाल ये उठता है जब कल सिंघु बॉर्डर की दोनों ओर से बैरिकेडिंग करके घेरेबंदी दिल्ली पुलिस ने कर दिया था तब भगवा गुंडे वहां तक पहुंचे कैसे? 

कुल मिलाकर कल गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने नाकाम होने के बाद आज सिंघु बॉर्डर के आंदोलन को खत्म करने के लिए इस तरह से साजिश की है। 

More From Author

राकेश टिकैत का हस्र दिखाने गए गोदी मीडिया का ही हो गया संधान

किसानों के मान-सम्मान और पगड़ी की लड़ाई:राकेश टिकैत, मुजफ्फरनगर में हुई ऐतिहासिक पंचायत

Leave a Reply