NRC AHMADABAD scaled

शाहीन बाग के समर्थन में अहमदाबाद से भी बुलंद हुई आवाज

अहमदाबाद। देश में नागरिकता संशोधन कानून 2019 के विरोध में प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली के शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन के समर्थन में देश भर से आवाज़ें उठ रही हैं। उत्तर प्रदेश के कानपुर और इलाहाबाद और बिहार के किशनगंज के बाद अहमदाबाद के ख्वाजा गरीब नवाज़ हॉउसिंग सोसाइटी, रखियाल में भी लोग धरने पर बैठ गए हैं।

मंगलवार रात 12 बजे से 15-20 युवाओं ने शाहीन बाग, दिल्ली में हो रहे CAA के खिलाफ प्रदर्शन के समर्थन में धरना देने का निर्णय लिया और रात में ही धरने पर बैठ गए। 

रात को डेढ़ बजे पुलिस की कई गाड़ियां आ गईं और धरने को समाप्त करने का प्रयत्न किया, परंतु धरना स्थल से नहीं हटा सके। इस धरने के लोकर पुलिस महकमे के साथ ही खुफिया विभाग में भी हलचल है। 25 जनवरी तक अहमदाबाद में धारा 144 लगी हुई है। इसी कारण से सोसाइटी के मैदान में धरना रखा गया है।

ख्वाजा गरीब हॉउसिंग के ट्रस्टी ने धरना देने की अनुमति लिखित दी है, जिसकी नकल पुलिस को दे दी गई है। धरने में धीरे-धीरे लोगों की संख्या बढ़ रही है। सूफियान राजपूत ने बताया, “यह धरना अनिश्चितकालीन है जब तक नागरिकता संसोधन कानून वापस नहीं हो जाता हमारी लड़ाई गांधी जी के पदचिन्ह अहिंसा के मार्ग पर शांतिपूर्ण ढंग से चलेगा।”

कलीम सिद्दीकी ने बताया, “हम लोग इस धरने के माध्यम से शाहीन बाग को समर्थन और एकजुटता दे रहे हैं।” धरने में शामिल रुखसाना बेन ने मीडिया से कहा कि यह लड़ाई हम अपने बच्चों और अगली पीढ़ी के लिए लड़ेंगे। यह कानून हमें मंजूर नहीं है। 15-20 युवाओं से शुरू हुए धरने की संख्या 300 पार हो गई है। जिसमें अधिकतर महिलाएं हैं।

More From Author

dmc on sc

‘पुलिस बर्बरता के मामले में स्वत: संज्ञान लें योर ऑनर!’

punjab shaheen bagh

पंजाब से सैकड़ों लोग समर्थन को शाहीन बाग के लिए रवाना, महिलाएं और छोटे बच्चे भी साथ

Leave a Reply