बीजापुर, छत्तीसगढ़: दिल्ली के जंतर-मंतर पर आंदोलन कर रहीं महिला पहलवानों के समर्थन में आदिवासी महिलाएं सड़क पर उतर पड़ी हैं। बीजापुर जिले के भैरमगढ़ बाजार चौक पर सर्व आदिवासी समाज की महिला इकाई के बैनर तले महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। महिलाओं ने एकजुटता दिवस मनाते हुए कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।
सर्व आदिवासी समाज और इंद्रवती महिला संगठन के बैनर तले करीब 2 हजार महिलाओं ने संगठन का हरा झंडा लेकर जुलूस निकाला और सभा की। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने WFI अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को पद से तुरंत बर्खास्त करने, महिला खिलाड़ियों को हर तरह की सुरक्षा सुनिश्चत करने के लिए सरकार व पुलिस-प्रशासन द्वारा उचित कदम उठाने और यौन उत्पीड़न की घटनाओं के दोषियों को कड़ी सज़ा देने की मांग की।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए सर्व आदिवासी समाज की तिरुमल सोरी ने कहा कि दुनिया भर में देश का मान बढ़ाने वाली महिला पहलवान आज न्याय की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर आंसू बहा रही हैं। जबकि केन्द्र सरकार उनकी समस्याओं को सुनने व समाधान करने के बजाए पुलिसिया दमन चला रही है, जो घोर निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सरकार दोषी सांसद को बचा रही है।
आंदोलन करने आ रहे ग्रामीणों को पुलिस ने चार घंटे तक रोका
सर्व आदिवासी समाज संगठन ने एलान किया था कि वो महिला पहलवानों के आंदोलन के समर्थन में शनिवार को बीजापुर जिले के भैरमगढ़ बाजार में प्रदर्शन करेंगे। इसी कार्यक्रम के लिए हजारों आदिवासी, जो अभुजमाड़ इंद्रवती नदी पार कर 20 किलोमीटर दूर से पैदल आ रहे थे, उन्हें पुलिस ने रोक दिया और धक्का-मुक्की की। हालांकि बाद में प्रशासन से बातचीत के बाद उन्हें आगे जाने दिया गया।
विरोध प्रदर्शन में शामिल महिलाएं पोस्टर लिए हुए थीं जिनमें लिखा था ‘बेटी बचाओ, कुश्ती बचाओ, बृजभूषण भगाओ’।
विरोध प्रदर्शन के बाद महिलाओं ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा, जिसमें कहा गया है कि महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने वाले कुस्ती फेडरेशन के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज होने बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की गई है।
(छत्तीसगढ़ के बीजापुर से रौनक शिवहरे की रिपोर्ट)