Sunday, April 28, 2024

वाराणसी: सच लिखने पर संपादक पर मुकदमा, यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर पर दबाव बनाने का आरोप

वाराणसी। लोकतंत्र में पत्रकारिता को चौथा स्तम्भ माना जाता है, यहां तक कि जब कहीं सुनवाई नहीं होती है तो लोग चाहते हैं कि उनकी समस्या समाचार पत्रों में छप जाए। डिजिटल युग में न्यायालय प्रिंट मीडिया में छपी खबर को साक्ष्य मान लेता है। जब विपक्षी नेताओं का सत्ता उत्पीड़न करती है तो उन्हें भी अपनी बात कहने के लिए मीडिया का ही सहारा लेना पड़ता है। लेकिन कोई मीडिया अगर विपक्ष की उस आवाज को सुन ले और उसको जगह दे दे तो फिर वही मीडिया सत्ता के निशाने पर आ जाता है। और उसका दुश्मन नंबर-1 बन जाता है।

कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश में हुआ। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पिछले तीन वर्षों से एक समाचार पत्र अनवरत प्रकाशित हो रहा है। नाम है “अचूक संघर्ष”। जिसकी अधिकांश खबरें जनसरोकार से नाता रखने वाली होती हैं। इसके अलावा वह सरकार की संचालित योजनाओं की खामियों को भी उजागर करने का काम करता है। इस तरह से शासन-प्रशासन को हमेशा घेरे में रखने की कोशिश करता है। इसी समाचार पत्र “अचूक संघर्ष” में लगातार दो बार क्रमशः परिवहन विभाग में चल रहे करोड़ों के काले कारोबार की एक्सक्लूसिव खबरें प्रकाशित की गई थीं, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर को सीधे तौर पर जिम्मेदार बताया गया था। अचूक संघर्ष के संपादक अमित मौर्य का कहना है कि यह बात मंत्री जी को खटक गयी। नतीजतन जिस प्रमोद सिंह की खबर “अचूक संघर्ष” समाचार पत्र में छपी थी उसी से तहरीर दिला कर बिना जांच के ही “अचूक संघर्ष” के संपादक अमित मौर्य पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया। 

इस बाबत जानकारी देते हुए संपादक अमित मौर्य ने ‘जनचौक’ को बताया कि “जब मैं अपने घर से निकला ही नहीं तो उसके (आरोप लगाने वाले प्रमोद सिंह) के घर कैसे पहुंच गया? जिस वक्त के आरोप लगाए गए हैं उस वक्त मैं अपने आवास पर ही था जिसके सीसीटीवी फुटेज भी हैं”। 

जबकि प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के तत्कालीन चेयरमैन व पूर्व मुख्य न्यायाधीश मार्कण्डेय काटजू ने आदेश दिया था कि पत्रकार भीड़ का हिस्सा नहीं है। बगैर जांच किये पत्रकार पर केस दर्ज न किया जाए, लेकिन पुलिस आज भी अंग्रेजी राज की तरह ही है। सत्ता से टकराने पर सत्ता के कहने पर ही काम करती है चाहे वो पत्रकार हो या फिर कोई विपक्ष का नेता हो। पत्रकारों का उत्पीड़न जोर शोर से हो रहा है।

क्या है पूरा मामला?

अपने तेवरों के लिए मशहूर वाराणसी के अखबार “अचूक संघर्ष” के संपादक अमित मौर्य उर्फ अमित कुमार सिंह के खिलाफ पूर्वांचल ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने थाना पांडेयपुर-लालपुर वाराणसी में 28 सितंबर, 2023 को धारा 386, 389, 504, 506 में मुकदमा दर्ज कराया है। प्रमोद सिंह का आरोप है कि अमित मौर्य ने उनसे कहा कि आप आरएस यादव की मुकदमे की पैरवी मत करिए तो आरएस यादव आपको 1 करोड़ देंगे, अगर आप उक्त मुकदमे से नहीं हटते हैं तो 1 लाख रुपया प्रति माह मुझे आप को देना पड़ेगा, आप पैसा नहीं देते हैं तो मैं आप के खिलाफ अपने समाचार पत्र अचूक संघर्ष में खबर निकालूंगा। जिससे आप की छवि खराब होगी। 

इस संबंध में अचूक संघर्ष समाचार पत्र के संपादक अमित मौर्य ने पुलिस आयुक्त वाराणसी को एक प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने का अनुरोध किया है।

अमित कुमार ने लिखा है कि उनके खिलाफ जो मुकदमा दर्ज कराया गया है उसमें कोई सत्यता नहीं है। जिस दिन की बात प्रमोद सिंह द्वारा की गई है उस दिन तो मैं अपने ऑफिस, जहां कि मैं स्वयं रहता भी हूं वहां से निकला तक नहीं। पत्र में लिखा है कि चूंकि प्रमोद कुमार सिंह से उनके संबंध हैं तो आना जाना लगा रहता है, लेकिन इधर काफी समय से मैं उनके घर गया भी नहीं जिसकी पुष्टि सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से की जा सकती है। और जब आरएस यादव जेल में थे तब मेरा अखबार भी नहीं निकलता था। ऐसे में सारे आरोप किसी गहरी साजिश की ओर इशारा करते हुए किसी के दबाव और साजिश में आकर लगाया जाना प्रतीत हो रहा है। 

संपादक अमित मौर्य ने पुलिस आयुक्त को स्वयं द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि ये सब मनगढ़ंत आरोप लगाया गया है कि परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की खबर न छपे और आगे इस तरह का दबाव बना रहे।

पत्र में अमित मौर्य ने कहा कि चूंकि उन्होंने 20 सितंबर से 3 अक्टूबर के संयुक्तांक में इनके खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़ी खबर छापा था, इसलिए इसी खुन्नस में यह तथ्यविहीन मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है दबाव बनाने के लिए।

जबकि प्रमोद सिंह ने अपनी शिकायत में अमित मौर्य पर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वह पूरा सिंडिकेट चला रहे हैं।

वरिष्ठ पत्रकार स्वतंत्र लेखक अंजान मित्र कहते हैं कि आज के समय में जब अधिकतर अखबार सच लिखने से कतरा रहे हैं, अधिकतर अखबारों के पत्रकार चाय सिगरेट पर अपना ईमान बेच दे रहे हैं। ऐसे में जो भी अखबार व पत्रकार निष्पक्ष व सत्यता के साथ लिख रहे हैं उन्हें भ्रष्ट और बेईमान लोगों द्वारा डराया धमकाया जाता है। जो डराने धमकाने से नहीं मानते उन्हें झूठे केसों में फंसाया जाता है। वह पुलिस आयुक्त वाराणसी से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर पत्रकारों के हितों की रक्षा करने कि मांग करते हुए कहते हैं कि पुलिस आयुक्त वाराणसी जांच कर संपादक अमित को न्याय दिलाने का काम करें, ताकि

भ्रष्टाचार करने वालों का मनोबल बढ़ने न पाए। साथ ही पत्रकारों में एक सुरक्षा की भावना जागृत हो और वह आगे भी निष्पक्ष और निडर होकर सत्यता के साथ काम कर सकें और समाज में फैली गंदगी को खत्म करने में सहयोग दे सके।

(वाराणसी से संतोष देव गिरी की रिपोर्ट)

जनचौक से जुड़े

2 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

AICCTU ने ऐप कर्मियों की मांगों को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान, श्रमायुक्त को दिया ज्ञापन।

दिल्ली के लाखों ऐप कर्मचारी विषम परिस्थितियों और मनमानी छटनी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कम प्रति ऑर्डर रेट, अपर्याप्त इंसेंटिव्स, और लंबे कार्य समय के खिलाफ दिल्ली भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया। ऐप कर्मचारी एकता यूनियन ने बेहतर शर्तों और सुरक्षा की मांग करते हुए श्रमायुक्त कार्यालय में ज्ञापन दिया।

Related Articles

AICCTU ने ऐप कर्मियों की मांगों को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान, श्रमायुक्त को दिया ज्ञापन।

दिल्ली के लाखों ऐप कर्मचारी विषम परिस्थितियों और मनमानी छटनी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कम प्रति ऑर्डर रेट, अपर्याप्त इंसेंटिव्स, और लंबे कार्य समय के खिलाफ दिल्ली भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया। ऐप कर्मचारी एकता यूनियन ने बेहतर शर्तों और सुरक्षा की मांग करते हुए श्रमायुक्त कार्यालय में ज्ञापन दिया।