Saturday, April 20, 2024

सुकमा में ग्रामीणों ने धर्मांतरित आदिवासियों का घर जलाया

बस्तर। सुकमा जिले के गादीरास थाना क्षेत्र अंतर्गत धुरवारास में बीती रात गांव के ही लोगों पर तीन आदिवासियों के घरों में तोड़-फोड़ और आगजनी करने के आरोप लगे है। ग्रामीणों ने धर्मांतरित परिवार के सदस्यों को जमकर डंडे से पिटाई कर दी है। इस घटना में आदिवासी दंपति गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। बताया जाता है कि धर्म परिवर्तन करने से गांव के लोग नाराज थे और कई बार समझाने के बाद भी जब नहीं माने तो शुक्रवार की रात को घरों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

दंतेवाड़ा-सुकमा मार्ग पर स्थित मुनगा से करीब दो किमी अंदर कोर्रा पंचायत के आश्रित गांव धुरवारास के लोगों पर आरोप है कि उन्होंने ईसाई धर्म अपनाकर निवासरत ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ की है। लोगों ने सोढ़ी विज्जा, सोढ़ी देवा और सोढ़ी हिड़मा के घर और झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में सोढ़ी विज्जा के सिर और पैर में गंभीर चोट आई है वहीं उसकी पत्नी सोढ़ी मासे का बायां कान कट गया है। इसके अलावा सोढ़ी हिड़मा और सोढ़ी भीमे के साथ भी मारपीट की गई है।

सोढ़ी विज्जा के सिर और पैर में गंभीर चोट

पीड़ित परिवार के अनुसार शुक्रवार रात करीब 7-8 बजे एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीण हाथों में लाठी-डंडे लेकर धर्मांतरित आदिवासियों के घर पहुंचे और तोड़-फोड़ करना शुरू कर दिया। इसके बाद घर के सदस्यों की बेदम पिटाई की। महिलाओं और बच्चों को भी नहीं छोड़ा। किसी तरह धर्मांतरित आदिवासियों ने अपनी जान बचाकर मौके से भागने में कामयाब हुए। रात को ही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया और घरों को आग से बुझाया गया।

शवों के साथ छेड़छाड़ करने की आशंका

गांव के लोगों के अनुसार धर्मांतरित आदिवासियों पर शवों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है। नाम नहीं छापने की शर्त पर लोगों ने बताया कि कुछ दिनों पहले धर्मांतरित आदिवासियों के परिवार में एक नवजात शिशु की मौत हो गई थी। जिसे गांव के बाहर दफना दिया गया। परिवार के लोगों को आशंका है कि धर्मांतरित परिवारों द्वारा शव के साथ छेड़छाड़ किया गया है। इसी कारण लोगों में भारी नाराजगी थी।

धर्मांतरित आदिवासियों का परिवार

शराब के नशे में दो परिवारों के बीच हुआ विवाद

सुकमा एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार ने बताया कि एक ही खानदान के दो परिवारों के मध्य शराब के नशे में जमीन, फसल व पारिवारिक कलह के कारण विवाद हो गया। एक परिवार ने दूसरे के साथ मारपीट की और उनके घरों को आग से नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। सूचना पर तत्काल पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आरोपी सोढ़ी कोशा, सोढी सुला, सोढी मंगडू और सोढ़ी सोमडा को अभिरक्षा में ले लिया गया है। थाना गादीरास में अपराध पंजीबद्ध किया गया है और घटना में शामिल अन्य आरोपियों के संबंध में विवेचना की जा रही है।

( बस्तर से तामेश्वर की रिपोर्ट।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

AICCTU ने ऐप कर्मियों की मांगों को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान, श्रमायुक्त को दिया ज्ञापन।

दिल्ली के लाखों ऐप कर्मचारी विषम परिस्थितियों और मनमानी छटनी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कम प्रति ऑर्डर रेट, अपर्याप्त इंसेंटिव्स, और लंबे कार्य समय के खिलाफ दिल्ली भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया। ऐप कर्मचारी एकता यूनियन ने बेहतर शर्तों और सुरक्षा की मांग करते हुए श्रमायुक्त कार्यालय में ज्ञापन दिया।

ग्राउंड रिपोर्ट: पुंछ में केसर उत्पादन की संभावनाएं बढ़ीं

जम्मू के पुंछ जिले में किसान एजाज़ अहमद पांच वर्षों से केसर की सफल खेती कर रहे हैं, जिसे जम्मू विश्वविद्यालय ने समर्थन दिया है। सरकार से फसल सुरक्षा की मांग करते हुए, अहमद पुंछ को प्रमुख केसर उत्पादन केंद्र बनाना चाहते हैं, जबकि महिला किसानों ने भी केसर उत्पादन में रुचि दिखाई है।

ग्राउंड रिपोर्ट: बढ़ने लगी है सरकारी योजनाओं तक वंचित समुदाय की पहुंच

राजस्थान के लोयरा गांव में शिक्षा के प्रसार से सामाजिक, शैक्षिक जागरूकता बढ़ी है। अधिक नागरिक अब सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं और अनुसूचित जनजाति के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। यह प्रगति ग्रामीण आर्थिक कमजोरी के बावजूद हुई है, कुछ परिवार अभी भी सहायता से वंचित हैं।

Related Articles

AICCTU ने ऐप कर्मियों की मांगों को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान, श्रमायुक्त को दिया ज्ञापन।

दिल्ली के लाखों ऐप कर्मचारी विषम परिस्थितियों और मनमानी छटनी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कम प्रति ऑर्डर रेट, अपर्याप्त इंसेंटिव्स, और लंबे कार्य समय के खिलाफ दिल्ली भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया। ऐप कर्मचारी एकता यूनियन ने बेहतर शर्तों और सुरक्षा की मांग करते हुए श्रमायुक्त कार्यालय में ज्ञापन दिया।

ग्राउंड रिपोर्ट: पुंछ में केसर उत्पादन की संभावनाएं बढ़ीं

जम्मू के पुंछ जिले में किसान एजाज़ अहमद पांच वर्षों से केसर की सफल खेती कर रहे हैं, जिसे जम्मू विश्वविद्यालय ने समर्थन दिया है। सरकार से फसल सुरक्षा की मांग करते हुए, अहमद पुंछ को प्रमुख केसर उत्पादन केंद्र बनाना चाहते हैं, जबकि महिला किसानों ने भी केसर उत्पादन में रुचि दिखाई है।

ग्राउंड रिपोर्ट: बढ़ने लगी है सरकारी योजनाओं तक वंचित समुदाय की पहुंच

राजस्थान के लोयरा गांव में शिक्षा के प्रसार से सामाजिक, शैक्षिक जागरूकता बढ़ी है। अधिक नागरिक अब सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं और अनुसूचित जनजाति के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। यह प्रगति ग्रामीण आर्थिक कमजोरी के बावजूद हुई है, कुछ परिवार अभी भी सहायता से वंचित हैं।