Sunday, April 28, 2024

इजराइल द्वारा फिलिस्तीन में जारी जनसंहार पर भारत की चुप्पी बेहद शर्मनाक

वाराणसी। फिलिस्तीन पर इजराइल हमले के विरोध में बुधवार, 8 अक्टूबर को वाराणसी स्थित पराड़कर स्मृति भवन में कम्युनिस्ट फ्रंट और पूर्वांचल बहुजन मोर्चा ने संयुक्त रूप से “वर्तमान और इतिहास के आईने में फिलिस्तीन” विषय पर एक कन्वेंशन का आयोजन किया।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ. संदीप पांडेय ने कहा कि अमेरिका एवं चंद पश्चिमी देश इजराइल को संरक्षण और मदद करना तत्काल बंद करे और फिलिस्तीनियों के हो रहे जनसंहार को रोका जाए, तत्काल युद्ध विराम की गारंटी की जाये, और फिलिस्तीन को संपूर्ण आज़ादी मिले और उसे एक सम्प्रभु राष्ट्र के बतौर पहचान दी जाए।

संदीप पांडेय ने यह भी कहा कि भारत सरकार द्वारा, संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा प्रस्तावित युद्धविराम के वोटिंग से अपने को अलग करना और फिलिस्तीन में इजराइल द्वारा जारी जनसंहार पर चुप्पी साधे रखना बेहद शर्मनाक है, साथ ही फिलिस्तीन की आजादी के पक्ष में खड़ा रहने की घोषित नीति के खिलाफ है।

गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए फिरोज मीठीबोरवाला ने कहा कि इसराइल पर हमला, 76 सालों से हमला औऱ उत्पड़ीन झेल रहे फिलिस्तीनियों के गुस्से का इजहार था, एक खुले जेल से आजादी की चाह है, और लाखों फिलिस्तीनियों पर हो रहे हिंसा, हत्या, हमला और विस्थापन के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया है।

कन्वेंशन में मुख्य रूप से इश्तियाक अहमद सरफराज भाई, जागृति राही, मुनीजा रफीक खान, डॉ. आनंद तिवारी,डॉ. मोहम्मद आरिफ, अमीनुद्दीन भाई, प्रेम नट, फादर आनंद, नीति, आबिद शेख, दीन दयाल सिंह, उमेश मेहता, अनिल रतन, तौफीक, चिंतामणि सेठ, प्रेम सोनकर, युद्धेष,मुकेश झांझरवाला, अजय पॉल, ब्रदर आनंद धनन्जय, सानिया आदि उपस्थित रहे।

(प्रेस विज्ञप्ति पर आधारित)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

AICCTU ने ऐप कर्मियों की मांगों को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान, श्रमायुक्त को दिया ज्ञापन।

दिल्ली के लाखों ऐप कर्मचारी विषम परिस्थितियों और मनमानी छटनी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कम प्रति ऑर्डर रेट, अपर्याप्त इंसेंटिव्स, और लंबे कार्य समय के खिलाफ दिल्ली भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया। ऐप कर्मचारी एकता यूनियन ने बेहतर शर्तों और सुरक्षा की मांग करते हुए श्रमायुक्त कार्यालय में ज्ञापन दिया।

ग्राउंड रिपोर्ट: पुंछ में केसर उत्पादन की संभावनाएं बढ़ीं

जम्मू के पुंछ जिले में किसान एजाज़ अहमद पांच वर्षों से केसर की सफल खेती कर रहे हैं, जिसे जम्मू विश्वविद्यालय ने समर्थन दिया है। सरकार से फसल सुरक्षा की मांग करते हुए, अहमद पुंछ को प्रमुख केसर उत्पादन केंद्र बनाना चाहते हैं, जबकि महिला किसानों ने भी केसर उत्पादन में रुचि दिखाई है।

Related Articles

AICCTU ने ऐप कर्मियों की मांगों को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान, श्रमायुक्त को दिया ज्ञापन।

दिल्ली के लाखों ऐप कर्मचारी विषम परिस्थितियों और मनमानी छटनी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कम प्रति ऑर्डर रेट, अपर्याप्त इंसेंटिव्स, और लंबे कार्य समय के खिलाफ दिल्ली भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया। ऐप कर्मचारी एकता यूनियन ने बेहतर शर्तों और सुरक्षा की मांग करते हुए श्रमायुक्त कार्यालय में ज्ञापन दिया।

ग्राउंड रिपोर्ट: पुंछ में केसर उत्पादन की संभावनाएं बढ़ीं

जम्मू के पुंछ जिले में किसान एजाज़ अहमद पांच वर्षों से केसर की सफल खेती कर रहे हैं, जिसे जम्मू विश्वविद्यालय ने समर्थन दिया है। सरकार से फसल सुरक्षा की मांग करते हुए, अहमद पुंछ को प्रमुख केसर उत्पादन केंद्र बनाना चाहते हैं, जबकि महिला किसानों ने भी केसर उत्पादन में रुचि दिखाई है।